चटपटी चपाती चाट

Pritam Mehta Kothari
Pritam Mehta Kothari @cook_12557960
Surat

#India
#post6
बची हुई चपाती से बनाए स्वादिष्ट चटपटी चाट वह भी मिनटों में तैयार

चटपटी चपाती चाट

2 होम शेफ्स इसे बनाने वाले हैं

#India
#post6
बची हुई चपाती से बनाए स्वादिष्ट चटपटी चाट वह भी मिनटों में तैयार

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
3 सर्विंग
  1. 3चपाती
  2. 1छोटी बारीक कटी हुई प्याज
  3. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए तेल
  4. 1बारीक़ कटा टमाटर
  5. 1 उबले हुए आलू के छोटे टुकड़े
  6. 1 छोटी चम्मचचाट मसाला
  7. 1 चुटकी लाल मिर्च पाउडर
  8. स्वादानुसार थोडा सा नमक
  9. 1 बड़ा चम्मच हरी चटनी
  10. 1 चम्मच मीठी चटनी
  11. 1/2 कप फेंटा हुआ दही
  12. 1 बड़ा चम्मच नायलॉन सेव् अनार के दाने

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    चपाती के छोटे-छोटे स्क्वेयर शेप के टुकड़े काट लें एक कड़ाही में गर्म तेल करके उन टुकड़ों को करारे होने तक तलें ।

    🍲अब उस पर नमक मिर्च लगाकर रख दे हम इन टुकड़ों को चाहे तो स्टोर भी कर सकते हैं और जब भी चाट बनाना हो तब काम में ले सकते हैं ।

  2. 2

    अब एक बाउल में इन तले हुए टुकड़ों को थोड़ा सा क्रश करके डालें ।

    🍲उसके ऊपर प्याज, टमाटर,आलू के टुकड़े और अनार डालें।

  3. 3

    फिर दही डालें अब हरी चटनी डाले उसके बाद मीठी चटनी डाले फिर से थोड़ी सी रोटी के टुकड़े डालें ।

    🍲अब चाट मसाला छिडके और बारीक सेव से सजा कर करारी चाट का आनंद ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pritam Mehta Kothari
Pritam Mehta Kothari @cook_12557960
पर
Surat

कमैंट्स

Similar Recipes