इडली चाट (Idli Chaat recipe in Hindi)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai

#adr
Post 3
मूंगदाल की इडली हेल्दी और स्वादिष्ट भी है। चटपटी,स्वादिष्ट और आसान तरीके से झटपट बननेवाली ये चाट मैंने आज बची हुई इडली से बनाई है।

इडली चाट (Idli Chaat recipe in Hindi)

#adr
Post 3
मूंगदाल की इडली हेल्दी और स्वादिष्ट भी है। चटपटी,स्वादिष्ट और आसान तरीके से झटपट बननेवाली ये चाट मैंने आज बची हुई इडली से बनाई है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
4 लोग
  1. 1/4 कपमूंगदाल गुनगुने पानी में आधा घंटे भीगी हुई।
  2. 1 छोटा चम्मचहरी मिर्च अदरक का पेस्ट
  3. 2छोटे चम्मच दही
  4. 1/4 छोटा चम्मचनमक
  5. 1 चुटकीबेकिंग सोडा
  6. तलने के लिए तेल
  7. छोँका :
  8. 1 बड़ा चम्मचतेल
  9. 1/4 छोटा चम्मचहींग
  10. 1/4 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1/4 छोटा चम्मचनमक
  12. 1/4 कपपानी
  13. सर्व करने :
  14. 1 कपगाढ़ी दही फेंटी हुई
  15. 1आलू के पतले कुरकुरे चिप्स
  16. 2 बड़े चम्मचप्याज बारीक कटे हुए
  17. 1/2 छोटा चम्मचनमक
  18. 1 बड़ा चम्मचपिसी हुई चीनी
  19. 1 बड़ा चम्मचतीखी हरी चटनी
  20. 2 बड़े चम्मचअमचूर की खट्टी मीठी चटनी
  21. 1 छोटा चम्मचभुना जीरा पाउडर
  22. 1 छोटा चम्मचकाला नमक
  23. 1 छोटा चम्मचचाट मसाला
  24. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  25. 1 बड़ा चम्मचबारीक सेव
  26. 1 बड़ा चम्मचहरा धनिया

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    भीगी हुई दाल का पानी निकाल के मिक्सी के जार में डालें। अब इसमें दही डालके पीस ले।

  2. 2

    अब पीसी हुई दाल को एक बाउल में निकाल के उसमे नमक, हरी मिर्च अदरक का पेस्ट और सोडा डालके अच्छे से मिला ले। अब भाप में छोटी छोटी इडली बना ले।

  3. 3

    अब इडली को बीचमे से काट के दो पीस कर ले। अब एक कड़ाई में तेल गरम करने रखें। गरम तेल में इडली हल्की हल्की तल ले।

  4. 4

    अब दूसरी कड़ाई में एक बड़ा चम्मच तेल गरम करने रखें। उसमें हींग डालके तली हुई इडली डालें। नमक और लाल मिर्च डालके मिला ले। अब 1/4 कप पानी डाले। उबाला आने पर गैस बंद कर ले और ठंडा होने दे।

  5. 5

    फेंटी हुई दही में नमक और चीनी मिला ले। एक आलू के चिप्स तल ले।

  6. 6

    अब सर्विंग प्लेट में भीगी हुई इडली रखें। उसके साइड में प्याज़ डालें। उसके उपर दही डाले। तीखी मीठी चटनी डाले। काला नमक, चाट मसाला और लाल मिर्च पाउडर डाले।

  7. 7

    अब सेव, चिप्स और हरा धनिया डालके चटपटी चाट सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

Similar Recipes