मैंगो समक राइस खीर

Meenu Ahluwalia
Meenu Ahluwalia @cook_12130092
गाजियाबाद(उत्तर प्रदेश)

#प्रसाद
पोस्ट2

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 1/2 लीटरफूल क्रीम दूध
  2. 1 छोटी कटोरी समक राइस
  3. 1बडे साईज के आम का पेस्ट
  4. 1 कटोरी रोस्टीड मखानो का पाउडर
  5. 1 कपया स्वादानुसार चीनी
  6. 1 छोटा चम्मचईलायची पाउडर
  7. कुछकिशमिश
  8. कुछकटे काजू,बादाम व पिस्ता

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सामक के चावल को साफ करके पानी से अच्छे से धोकर 30मिनट के लिए पानी मे भिगो दे

  2. 2

    अब एक भारी तले के भगोने मे दूध गरम करने के लिए रखे,दूध मे जब उबाल आने लगे तब सामक के चावल से पानी निकाल कर दूध मे एड करें

  3. 3

    धीमी आंच पर पकने दे ओर बीच बीच मे चलाते रहे नहीं तो खीर नीचे लग जाएगी

  4. 4

    जब चावल गलने लगे तब उसमें कुछ कटे ड्राइफ्रूट व मखानो का पाउडर एड करे ओर खीर को पकने दे

  5. 5

    अब जब खीर पक कर अच्छे से गाहढी हो जाए तब उसमें चीनी,किशमिश व ईलायची पाउडर एड करें औऱ गैस आफ कर दे

  6. 6

    खीर जब नार्मल टेमपरेचर पर आ जाए तब उसमें आम का पेस्ट एड करें ओर खीर को फ्रिज मे ठंडा करें

  7. 7

    अब ठंडी ठंडी मैंगो सामक राइस खीर तैयार है कान्हा जी को भोग लगाए ओर सबको प्रसाद वितरित करें।

  8. 8

    आप सामक राइस से खीर आम के बगैर भी बना सकते है या आप अपनी पसंद के फल का भी इस्तेमाल कर सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meenu Ahluwalia
Meenu Ahluwalia @cook_12130092
पर
गाजियाबाद(उत्तर प्रदेश)

कमैंट्स

Similar Recipes