पालक पनीर का कोफ्ता (Palak paneer ka kofta recipe in Hindi)

Swati Choudhary Jha
Swati Choudhary Jha @cook_14517080
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4 लोग
  1. 2 कपपालक
  2. 100 ग्रामपनीर
  3. 2प्याज
  4. 4-5टमाटर
  5. 4 चम्मचमैदा
  6. 3हरी मिर्च
  7. 2 चम्मचधनिया पत्ती
  8. 1 चम्मचलहसुन
  9. 1 चम्मचअदरक
  10. 1 चम्मचनमक
  11. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1.1/2 चम्मच कसुरी मेंथी
  13. 1 चम्मचजीरा
  14. 1 चम्मचमिर्च पाउडर
  15. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  16. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  17. आवश्यकता अनुसार इलायची, दाल चीनी, लौंग और बड़ी इलायची
  18. आवश्यकता अनुसार तेल

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    पैन में तेल गरम करें उसमें खड़े मसाला डालेंगे ।उसमें अदरक लहसुन प्याज डालकर भूनेंगे ।

  2. 2

    प्याज को लाइट ब्राउन होने पर टमाटर डालेंगे, टमाटर कए गलने तक इसे पकाएंगे।अब इसे एक बाउल में निकालकर रखेंगे ।

  3. 3

    अब एक पैन में पालक डालकर भूनेंगे । पालक का पीनी सुख जाए तो गैस बंद कर देंगे ।

  4. 4

    पालक को एक बाउल में निकाल लेंगे।इसमें पनीर, नमक, मैदा मिलाकर इसके छोटे छोटे बॉल बनायेंगे।

  5. 5

    एक कढाई में तेल गरम करें उसमें सारे बॉल्स तल लेंगे ।

  6. 6

    दुसरी कढाई में तेल गरम करें उसमें जीरा डालेंगे जीरा चटक जाए फिर इसमें डालेंगे कसुरी मेंथी सभी मसाले और प्याज टमाटर का पेस्ट डालकर तेल छोड़ने तक भुनेंगे।

  7. 7

    अब इसमें पानी डालेंगे पानी जब उबल जाए तो इसमें गरम मसाला और कोफ्ता डालकर गैस बंद कर दे ।

  8. 8

    धनिया पत्ती से सजाकर गरमा गरम रोटी, चावल कए साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Swati Choudhary Jha
Swati Choudhary Jha @cook_14517080
पर

कमैंट्स

Similar Recipes