वनीला केक (vanilla cake recipe in hindi)

Minakshi maheshwari
Minakshi maheshwari @cook_17178703
Tejpur, Aasam

#टीचरवनीला केक स्पेशल टीचर के लिए

वनीला केक (vanilla cake recipe in hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#टीचरवनीला केक स्पेशल टीचर के लिए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 1 कपमिल्कपौडर
  2. 1 कपपिसी चीनी
  3. 11/2 कपमैदा
  4. 1 कपढूध
  5. 1/2 कपघी/बटर
  6. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  7. 1/4 चम्मचबैकिंगसोड़ा
  8. 1चम्मच वनीला एसेसन्स
  9. फूड कलर-हरा,लाल,पिला,नीला
  10. 2 चम्मचडार्क चॉकलेट मेल्टेड
  11. 2 चम्मचसिरका (ओपेशनल)
  12. 2 कपव्हिप्पड क्रीम
  13. 3 चम्मचचीनी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल में घी या बटर डाल कर उसमे चीनी को बिटर की सहायता से अछे से सॉफ्ट होने तक फेट ले ।

  2. 2

    अब दूसरे बाउल में छलनी से मैदा,मिल्कपौडर, बैकिंगसोड़ा, बेकिंग पाउडर को छान लें।

  3. 3

    अब बिटर चलते हुए पहले बाउल में सूखी सामग्री को मिला ले और ढूध,और सिरका,और एसेन्स, को भी अछे से फेंट लें।

  4. 4

    केक टिन पर अछे से घी लगा कर सूखा मैदा छिड़क दें। और OTG को प्रीहीट कर ले। बैटर को केक टिन में डाल दे। अब otg में 30 मिनेट तक back कर ले।

  5. 5

    अब एक बाउल में क्रीम डाल लें और एसेसन्स को अछे से बिटर से फेट ले जब तक वो गिरे न।अब 5 बाउल में क्रीम निकल ले और हरा,लाल,पिला,नीला करल मिला दे और एक को सफेद ही रहने दे।

  6. 6

    एक बाउल में चॉकलेट को डबल बाउल की सहायता से पिघल ले। एक बाउल में पानी उबाल से ओर चॉकलेट वाले बाउल को उस बाउल के ऊपर रख दे धयान रहे पानी न गिरे। अब मेल्टेड चॉकलेट को किसी पतले कॉन में निकाल ले।

  7. 7

    केक ठंडा होने के बाद उसको 53 लहर में बराबर कट ले। और चीनी और पानी के घोल बना ले।अब एक लहर को केक बोर्ड पर रखे और उस पर चीनी के घोल को अच्छे से लगा दे। अब क्रीम को लगा दे।दूसरा रखे और इसी तरह तीसरा रखे और चीनी का घोल ओर क्रीम लगा ले। अब उस पर क्रीम और चॉकलेट से सजा ले। आपका टीचर डे स्पेसल केक तैयार ह।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Minakshi maheshwari
Minakshi maheshwari @cook_17178703
पर
Tejpur, Aasam
i love cooking for my husband and family members..
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes