खटठा मीठा अरबी रोल

nilamharsha bhatia
nilamharsha bhatia @nilam1973
ahemdabad

#Annapurnakirasoi
#स्टाइल

शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 व्यक्ति
  1. 2 चम्मचशक्कर
  2. 250 ग्रामअरबी के पत्ते
  3. 6 चम्मचबेसन
  4. 2 चम्मचनमक
  5. 2 चम्मचलाल मिरची
  6. 1/2 चम्मचहल्दी
  7. 1 चम्मचगरम मसाला
  8. 1/2 चम्मचसोडा
  9. 1 चम्मचतिल
  10. 1 चम्मचराई
  11. जरूरत अनुसारतेल
  12. 1नीबू का रस
  13. 12कडी पत्ते

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पतो को धो ले । फिर डंडी मोटी हो तो उसे चाकू से काट ले।

  2. 2

    अब एक बरतन में बेसन और सभी मसाले डालकर अच्छे से मिला ले।

  3. 3

    अब पतो को परात के उपर रखकर बेसन का घोल लगाकर उस पर दूसरा पत्तियाँ कर रोल कर ले।

  4. 4

    इसी तरह सभी रोल तैयार कर ले।

  5. 5

    स्टीमर में पानी गरम करने रखे और छननी के ऊपर भी रोल रख कर धीमी आँच पर 15 मिनट तक ढककर पका ले।

  6. 6

    ठंडे होनेपर उसे आधे इंच मे काट ले। एक कड़ाई में तेल गरम कर राई और तिल डाल कर, कड़ी पत्ते डालकर तड़का लगा ले। फिर धीमी आँच पर पत्ते के रोल मिलाकर अच्छे से सुनहरे होने तक पका ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
nilamharsha bhatia
पर
ahemdabad

कमैंट्स

Similar Recipes