बेक्ड कुलचा विथ छोले स्टफ्फिंग (Baked kulcha with chole stuffing recipe in Hindi)

Suman Chhabra
Suman Chhabra @cook_17636311

#hamaripakshala
#स्टाइल
माइक्रोवेव के ख़राब होने पर कड़ाई में बेकिंग करना एक अच्छा तज़ुर्बा रहा और स्वादिष्ट रेसिपी तैयार हुई

बेक्ड कुलचा विथ छोले स्टफ्फिंग (Baked kulcha with chole stuffing recipe in Hindi)

#hamaripakshala
#स्टाइल
माइक्रोवेव के ख़राब होने पर कड़ाई में बेकिंग करना एक अच्छा तज़ुर्बा रहा और स्वादिष्ट रेसिपी तैयार हुई

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 100 ग्रामसफ़ेद छोले रात भर भीगे हुऐ
  2. 2प्याज़ लम्बे कटे हुऐ
  3. 4-5टमाटर पिसे हुए
  4. 3-4कलि लहसुन पिसा हुआ
  5. 1 इंचअदरक पिसा हुआ
  6. 2-3तेज पत्ता
  7. 3-4लॉन्ग
  8. 1मोटी इलायची
  9. 1 इंचदालचीनी का टुकड़ा
  10. 1 चम्मच चाय पत्ती की पोटली
  11. 1/2 चम्मच अजवाइन
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 2लाल मिर्च साबुत
  14. 1/2 छोटी चम्मच जीरा
  15. 3 बड़ा चम्मच तेल
  16. कुलचा
  17. 100 ग्राममैदा
  18. 1/2 चम्मच ड्राई यीस्ट
  19. 1/2 चम्मच चीनी
  20. 1 चम्मच मखन
  21. 1/4 चम्मच नमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक कुकर में छोले, प्याज़, लहसुन, अदरक, चाय पत्ति की पोटली, खड़े मसाले, नमक अजवाइन, पानी डाल कर 4 सीटी लगवाए.

  2. 2

    अब एक कड़ाई में तेल गरम करें उसमें साबुत लाल मिर्च और जीरा डाल कर भुने फिर टमाटर का पेस्ट डाल कर पकाये

  3. 3

    जब मसाला तेल छोड़ने लगे तो गैस बंद करके उस मसाले को कुकर में डाल दे और चाय की पोटली, तेज पत्ता, निकल कर फेक दे. और 4सीटी लगवाए अगर पतले लगे तो पानी की खुली आंच पर सुखाले अब छोले तैयार है.

  4. 4

    एक कटोरी में पानी गरम करें उसमें यीस्ट और चीनी मिलाये और 5 मिनट के लिए छोड़ दे.

  5. 5

    एक परात में मैदा ले उसमें मखन मिलाये और यीस्ट का घोल मिलाकर अच्छे से मिक्स करें और उसमें नमक मिलाये फिर थोड़ा थोड़ा पानी मिलाकर मुलायम आटा गुँथे. अब आटे को 1/2 घण्टे के लिए छोड़ दे.

  6. 6

    अब आटे को फिर से मसले. और एक बड़ी और एक छोटी रोटी बेले बड़ी रोटी पर छोले टमाटर के पीस रखें मखन रखें और छोटी रोटी को उसके ऊपर रखें फिर अच्छे से कवर कर दे.

  7. 7

    अब एक कड़ाई में नमक डाल कर गरम करें फिर 10 मिनट तक इसको बेक करें.

  8. 8

    जब दोनों तरफ से सिक जाये तो परोस दे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Suman Chhabra
Suman Chhabra @cook_17636311
पर

कमैंट्स

Similar Recipes