रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 5-6उबले आलू
  2. 1 कपमूंग दाल
  3. नमक स्वादानुसार
  4. 1 छोटा चमच लाल मिर्च पाउडर
  5. 1छोटा चमचहल्दी पाउडर
  6. 1 चमचअमचुर पाउडर
  7. 1छोटा चमचसौंफ
  8. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  9. हरा धनिया अंदाज से
  10. 50 ग्रामपनीर
  11. चुटकीहिंग
  12. 1"टुकडा अदरक
  13. आवश्यकतानुसार तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आलू को छिलकर आधा कर लेंगे, फिर चमच से बीच में छेद करेंगे।दाल को धोकर भीगो देंगे ।

  2. 2

    अभी एक कढ़ाई मे एक चमच तेल डालकर आलू को हल्का भुनेंगे।

  3. 3

    अभी दाल को उबालेंगे गलने पर गैस बंद कर देंगे। फिर इसकी पिठी तैयार करेंगे। एक कड़ाई में 2 चमच तेल डालकर जीरा, सौंफ, चुटकी हिंग, हरी मिर्च, अदरक कुचली हुई डालकर भुनेंगे फिर उबली हुई दाल डालकर भुनेंगे सारे सूखे मसाले ओर नमक डालकर खुशबू आने तक भुनेंगे।

  4. 4

    हरा धनिया डालकर गैस बंद कर इस पिठी को हल्का ठंडा करेंगे फिर आलू मे भर कर उसी कड़ाई मे रख कर दम पर पकाएंगे। अभी प्लेट मे निकालकर उपर से पनीर किस कर डालेंगे। लिजीए तैयार है आलू बोट मन पसंद चटनी के साथ आनंद ले।। धन्यवाद 🙏

  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sanjana Jai Lohana
Sanjana Jai Lohana @cook_12131005
पर
जयपुर

कमैंट्स

Similar Recipes