एप्पल पेटीस

Anamika Sachdeva
Anamika Sachdeva @cook_17751681

#Annpurnakirasoi
#ट्विस्ट

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2सेब
  2. 50 ग्रामचीनी
  3. 1 टीस्पूनदालचीनी
  4. 1चकुंदर
  5. 1 टेबलस्पूनकॉर्नफ्लोर
  6. 15किशमिश दाने
  7. 1 कटोरीमैदा
  8. 1 टेबल स्पूनमखन /घी
  9. 1/2 कटोरीदूध
  10. 1 टीस्पूनशहद
  11. 2 टेबलस्पूनक्रीम
  12. आवश्यकता अनुसारतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दो सेब लेकर उनको धोकर छील लगे और छोटे टुकड़ों में काट कर एक पेन में दाल उसमे चकुंदर कद्दूकस करके डालेगें और चीनी भी डाल देंगे और पाच,दस मिंट पकेंगे और उसमें दालचीनी पाउडर और कॉर्न फ्लौर डाल कर अच्छे से पका लगे और ठंडा कर लेंगे

  2. 2

    मेदा में मख्नन या घी डाल कर दूध से गूंद लगे और दो बड़ी रोटी बना कर एक साइज के गोले काट लगे

  3. 3

    उन गोलो पर एप्पल वाला मिक्सचर डाल कर ऊपर से दूसरे गोले से बंद कर देंगे और पत्तियां भी काट कर उन गोलो के साइड को फोर्क की मदद से चिपका लगे और पत्तियां भी काट लगे

  4. 4

    सब एप्पल पेटीस तल कर उस पर शहद लगा उस पर दालचीनी स्प्रिंकल कर के क्रीम के साथ सर्व करेगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anamika Sachdeva
Anamika Sachdeva @cook_17751681
पर

कमैंट्स

Similar Recipes