चावल के आटे का लड्डू (Chawal ke aate ke laddu recipe in Hindi)

Mamata Nayak
Mamata Nayak @odiachef
ओड़िशा
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपचावल का आटा
  2. 1/2 कप देशी घी
  3. 1/2 कप मिल्क पाउडर
  4. 2 टेबलस्पुन कटे हुए सूखे मेवे
  5. 1 छोटी चम्मचइलाईची पाउडर
  6. 1/2 कपचीनी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पैन मे घी गरम करे सुखा मेवा डालकर भुने, फिर उसमे चावल का आटा डालकर भूने

  2. 2

    चावल का आटा भुनकर हलका भुरा होजाए और उसमे से खुश्बु आने लगे तब मिल्क पाउडर उसमे डालकर अच्छे से मिला लीजिए और पैन को गैस से उतार लिजिये

  3. 3

    दुसरी तरफ आधा कप चीनी मे एक चौथाई कप पानी देकर गैस पर चढाएं,और गाढा चाशनी बनने तक पकाए

  4. 4

    चासनी मे इलाईची पाउडर मिला लीजिए और गैस को धिमा करके भुना हुआ चावल का आटा अच्छे से मिला लीजिए

  5. 5

    फिर गैस ऑफ़ करदे और मिश्रण को थोडा ठंडा होने दें,फिर हाथों को घी लगाकर चिकना करके थोड़ा थोड़ा मिश्रन हाथों मे लें,और लड्डू बांध लिजिये

  6. 6

    आप चीनी के जगह गुड का प्रयोग कर सकते हैं,और मिल्क पाउडर के जगह मावा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamata Nayak
Mamata Nayak @odiachef
पर
ओड़िशा
में एक साधारण गृहिणी हुं और अपनी रसोई कला के माध्यम से अपनी एक नयी पेहचान बनाना चाहती हुं
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes