शेयर कीजिए

सामग्री

5-7 मिनट
10-12 सर्विंग
  1. 200 ग्रामहरी मिर्च
  2. 6लहसुन की कलियाँ
  3. 1 टी स्पूनजीरा
  4. 1/2 टी स्पून हींग
  5. 1 टेबल स्पूननमक
  6. 1 चम्मचसरसों का तेल

कुकिंग निर्देश

5-7 मिनट
  1. 1

    सभी हरी मिर्च को धो कर पौछ लिजिये और दंडी निकाल लिजिए

  2. 2

    एक पेन को आँच पर रखिये और उसमें सभी मिर्चियों को डाल दिजिए और सरसो का तेल डालकर थोडी देर भूनिए

  3. 3

    फिर इसमे लहसुन की कलियाँ डाल दिजिए जब अच्छी तरह से भुन जाए तब इसमे जीरा डाले जब जीरा भुन जाएं तब नमक और हींग डालकर गैस बंद कर दीजिये और थोडा ठंडा होने पर इसे दरदरा कूट लिजिए

  4. 4

    ठेचा बनकर तैयार है इसे ज्वार,बाजरा की रोटी या सादे पराठों के साथ सर्व करें,ये कई दिनॉ तक खराब नहीं होता यदि इसमें आधी छोटी चम्मच सफेद सिरका की डाल देगे तो और भी मजेदार लगता है,थोड़ा तीखा होता है लेकिन बहुत स्वादिष्ट लगता है 😋

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Archana Ramchandra Nirahu
पर

कमैंट्स

Similar Recipes