बटाटा वडा(batata wada recipe in hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 7/8आलू उबले ओर मावा कीया हुआ
  2. 2बडे चम्मच तेल
  3. 1/4चम्मच सरसों
  4. चुटकी हींग
  5. 2कटी हरी मिर्च
  6. 8/10करीपत्ते
  7. नमक स्वादानुसार
  8. 1/4चम्मच हल्दी पाउडर
  9. 1चम्मच नींबू का रस
  10. घोल बनाने के लिए
  11. 4चम्मच बेसन
  12. नमक स्वादानुसार
  13. 1/2चम्मच लाल मिचँ पाउडर
  14. 1/4चम्मच हल्दी पाउडर
  15. पानी
  16. तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    कडाई मे तेल गरम करके हींग, सरसों, हरीमिचँ,करीपत्ते का छोंक लगाकर हल्दी पाउडर डालकर आलुमावा डालकर नमक,नींबू का रस डालकर अचछे मीलाकरगेस बंद करके तैयार मसाला ठंडा होने रख दें।

  2. 2

    बाउल मे बेसन के साथ मसाले डालकर गाढा बैटर बनाए।

  3. 3

    कडाई मे तेल गरम करें।ठंडे मसाले से नींबू जीतनी लोई लेकर बोल बनाए ओर उसे बैटर मे डुबोकर गरम तेल में सुनहरा होने तक तल लीजिए।

  4. 4

    तैयार बटाटा वडासॉस या चटनी के साथ परोंसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Asha Shah
Asha Shah @cook_14535377
पर

कमैंट्स

Similar Recipes