चटपटी मीठी-तीखी भेल पूरी (Chatpati meethi teekhi bhel puri recipe in hindi)

Nilima Kumari
Nilima Kumari @chef_Nilima__Kumari
शेयर कीजिए

सामग्री

5 सर्विंग
  1. 250 ग्राममुरमुरा
  2. 2प्याज (बारीक़ कटा)
  3. 2 चम्मचपतले जुलियन्स में कटे कच्चे नारियल
  4. 2आलू (उबला हुआ बारीक़ कटा)
  5. 2 चम्मचधनिया पत्ता
  6. 4-5हरी मिर्च बारीक़ कटा
  7. 1/2निम्बू का जूस
  8. 2 छोटाटमाटर (बारीक़ कटा)
  9. 2 चम्मचचना भुजा
  10. 1 छोटा कटोरी चना उबला हुआ
  11. 1/2 छोटा कटोरी ताजा हरा मटर
  12. 1 चम्मचटोमेटो केचप या सॉस
  13. 1 चम्मचचिली सॉस
  14. 1 चम्मचइमली की चटनी
  15. स्वादानुसारकाला नमक
  16. 1/2 छोटा चम्मचचाट मसाला
  17. 1/2 छोटा कटोरी चटपटी तीखी मिक्सचर
  18. 1/4 छोटा कटोरी मिक्सचर
  19. 1/4 छोटा कटोरी भुजिया (हल्दी राम)
  20. 1/2 छोटाभुना जीरा पाउडर
  21. 1/2 छोटा चम्मचभुना लाल मिर्च पाउडर
  22. 1 चम्मचसरसों का तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक बड़े बरतन में मुरमुरा लिया और भेल पूरी में देने के लिए मैंने 2 आलू और सारे माशाले लिए हुए हैं जो मैंने सामग्री बॉक्स में लिख दिया है

  2. 2

    अब मैंने धीरे -धीरे सारे सामग्री इनमें दूँगी सबसे पहले मैंने चना भुजा - भुजिया (हल्दी राम)-लाल परी (तीखी वाली मिक्सचर)को दिया

  3. 3

    अब हल्की तीखी वाली मिक्सचर -उबला चना - बारीक़ कटा टमाटर दिया

  4. 4

    अब बारीक़ कटी हरी मिर्च- बारीक़ कटा उबला आलू - और पतले जुलियन्स में कटे कच्चे नारियल को दिया

  5. 5

    अब भुना लाल मिर्च -जीरा पाउडर -चाट मशाला दिया

  6. 6

    अब हरे मटर - टोमेटो सॉस -काला नमक दिया

  7. 7

    अब इमली का चटनी -चिली सॉस - निम्बू का रस (जूस) दिया

  8. 8

    और अब सभी को अच्छे से मिक्स कर दिया

  9. 9

    और अब ये सर्व करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं अब आप किसी प्लेट में सर्व करें या फिर किसी भी दोनिये में, बस आपके ये चटपटी मीठी-तीखी भेलपुरी तैयार हैं,इनके मजे लें कुछ खट्टी -कुछ मीठी और कुछ तीखी का।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nilima Kumari
Nilima Kumari @chef_Nilima__Kumari
पर

कमैंट्स

Similar Recipes