भेल पुरी (Bhel puri in Hindi)

Swati Choudhary Jha
Swati Choudhary Jha @cook_14517080
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्राममुरमुरे (लाई)
  2. एक आलूउबला और बारीक कटा
  3. 2प्याज बारीक कटा
  4. आधा खीरा
  5. 2-3हरी मिर्च
  6. 2बड़े चम्मच भुनी मूंगफली
  7. 4बड़े चम्मच इमली की मीठी चटनी
  8. 1 छोटा चम्मचकाला नमक
  9. आधा छोटा चम्मच चाट मसाला
  10. आधा छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  11. 1 छोटा चम्मचनींबू का रस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

     एक बर्तन में मुरमुरे (लाई) लें।आलू, प्याज, खीरा काट लें । मूंगफली रोस्ट करके छिलका निकाल लें ।

  2. 2

    एक बर्तन में आलू, प्याज, खीरा, हरी मिर्च, मूंगफली अच्छी तरह मिक्स कर लें।

  3. 3

    इसके काला नमक, चाट मसाला, लाल मिर्च पाउडर मुरमुरा और नमक मिलाकर भेलपूरी को एक चम्मच से अच्छी तरह चलाएं।

  4. 4

     नींबू का रस मिलालें। भेलपूरी तैयार है इसे सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Swati Choudhary Jha
Swati Choudhary Jha @cook_14517080
पर

कमैंट्स

Similar Recipes