डबल लेयर स्टीम्ड पनीर केक (Double layer steamed paneer cake recipe in hindi)

Mamata Nayak
Mamata Nayak @odiachef
ओड़िशा

डबल लेयर स्टीम्ड पनीर केक (Double layer steamed paneer cake recipe in hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 लीटर दूध
  2. 2नींबू
  3. 4 बड़े चम्मचचीनी
  4. 100 मिली कंडेंस्ड मिल्क
  5. 1 टीस्पूनइलाईची पाउडर
  6. 1 टीस्पूनरोज सिरप
  7. 2-3 बूँद गुलाबी खाद्य रंग (या फिर आपके पास जो भी खाद्य रंग हो)
  8. 1/2 कपदूध
  9. 1 टीस्पूनदेशी घी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दुध को गरम करे उसमे निंबू का रस निचोड़ कर दुध को फाड लिजिये फिर उसको एक सुति कपडे मे छान लिजिये और थंडा पानी से धोकर अछेसे सिकुड़ कर कपडे मे बांध कर टांग लिजिये ताकि सारा पानी निकल जाये

  2. 2

    फिर छैने को मिक्सी मे डाले साथ मे कंडेनसड मिल्क चिनी इलाईची पाउडर रोज सिरप और थोडा दुध मिलाकर मिक्सी चलाले और बैटर जैसे बनाए

  3. 3

    दुध को साबधानी से मिलाए क्यों की ध्यान रहे छैने का बैटर ना ज्यादा पतला हो या ना ज्यादा गाढा हो

  4. 4

    फिर एक कढ़ाई मे २ ग्लास्स पानी देकर एक स्टान्ड लगाए और उसके उपर बेकिंग टिन को घी लगाकर चिकना करके रखिये

  5. 5

    फिर छैने का बैटर का आधा परिमाण टिन मे डालकर ढक्कन लगाकर १० मिनिट स्टीम होने दे

  6. 6

    बाकी के आधे हिस्से मे खाद्य रंग मिलाले और १० मिनिट बाद उस आधे बैटर को पेहले से स्टिम हुआ बैटर के उपर एक दुसरी लेयर देते हुए डाले

  7. 7

    अब ३० मिनट के लिए स्टिम करे अछेसे पका या नेही चेक करने के लिये एक टुथपिक से चेक करे अगर टुथपिक साफ निकल जाए तो केक तैयार है

  8. 8

    अब टीन को निकाल ले और पुरी तरह थंडा होने के लिए छोड़ दिजिये और पुरी तरह थंडा होने के बाद एक प्लेट के उपर रखकर पलट दे आसानी से निकल जाएगा फिर इसको फ्रीज मे रख कर ३/४ दिन तक खाए और खिलाए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamata Nayak
Mamata Nayak @odiachef
पर
ओड़िशा
में एक साधारण गृहिणी हुं और अपनी रसोई कला के माध्यम से अपनी एक नयी पेहचान बनाना चाहती हुं
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes