एनर्जी ड्रिंक (काढ़ा) (Energy drink (kadha) recipe in hindi)

Meenu Ahluwalia
Meenu Ahluwalia @cook_12130092
गाजियाबाद(उत्तर प्रदेश)

#goldenapron3
#post1
#week10
#तुलसी, हल्दी
इसे हम बना कर 3-4दिनो के लिए रख सकते है औऱ दिन मे तीन बार गरम करके घूंट घूंट करके पीए।
#Medical properties
हल्दी-विटामिन सी,मेगनिशीयम,फाइबर, विटामिन बी6,आयरन, पौटेशियम मेगनिज व लो केलेस्टा्ल है।यह एन्टीसेप्टिक है,हल्दी मे करक्यूमिन होता है जो हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाता है।
तुलसी-पेट के रोगों मे राहत देती है घाव भरने मे मदद करती है सांस के रोगो मे लाभकारी है।

एनर्जी ड्रिंक (काढ़ा) (Energy drink (kadha) recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#goldenapron3
#post1
#week10
#तुलसी, हल्दी
इसे हम बना कर 3-4दिनो के लिए रख सकते है औऱ दिन मे तीन बार गरम करके घूंट घूंट करके पीए।
#Medical properties
हल्दी-विटामिन सी,मेगनिशीयम,फाइबर, विटामिन बी6,आयरन, पौटेशियम मेगनिज व लो केलेस्टा्ल है।यह एन्टीसेप्टिक है,हल्दी मे करक्यूमिन होता है जो हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाता है।
तुलसी-पेट के रोगों मे राहत देती है घाव भरने मे मदद करती है सांस के रोगो मे लाभकारी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

4-5 सर्विंग
  1. 10-15पत्ते तुलसी
  2. 1 चम्मचअजवायन
  3. 1/2 चम्मचजीरा
  4. 3-4पीस ईलायची
  5. 1/2 चम्मचमुलठी पाउडर
  6. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 10-15काली मिर्च
  8. 8-10लौंग
  9. 1 छोटा टुकडा गुड़
  10. 1/3 चम्मचसेंधा नमक
  11. 1/3 चम्मचकाला नमक
  12. 1 इंच " टुकड़ा अदरक
  13. 2 गिलास पानी
  14. स्वाद अनुसारशहद

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सारी सामग्री को एकत्र करें

  2. 2

    लौंग औऱ काली मिर्च को कुट कर पाउडर बनाए

  3. 3

    अब एक बर्तन मे गैस पर पानी रखे उसमें अदरक को कुट कर डाले

  4. 4

    अब लौंग,काली मिर्च व सारी सामग्री को पानी मे डाले

  5. 5

    अब पानी मे एक उबाल आने के बाद धीमी आंच पर आधा रह जाए तब तक पकाए

  6. 6

    ठंडा होने पर किसी गिलास या बोतल मे छान कर रख ले,औऱ जब पीए तब गरम कर ले,एक कप मे 3-4चम्मच काहढा औऱ 1चम्मच शहद मिक्स करके पीए।

  7. 7

    इससे हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता तो बढती ही है साथ ही कफ कोल्ड तो छूमन्तर हो जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meenu Ahluwalia
Meenu Ahluwalia @cook_12130092
पर
गाजियाबाद(उत्तर प्रदेश)

कमैंट्स

Similar Recipes