लौकी की खीर (Lauki ki kheer recipe in hindi)

Indra Sen
Indra Sen @Indras_Cookart

#stayathome
Post 1
25-3-2020
लौकी की खीर बहुत ही स्वादिष्ट और लजीज है ।घर पर आसानी से मिलने वाली सामग्रियों से यह तैयार की जा सकती है।

लौकी की खीर (Lauki ki kheer recipe in hindi)

3 कमैंट्स

#stayathome
Post 1
25-3-2020
लौकी की खीर बहुत ही स्वादिष्ट और लजीज है ।घर पर आसानी से मिलने वाली सामग्रियों से यह तैयार की जा सकती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2-3 लोग
  1. 1 कपकद्दूकस की हुई लौकी
  2. 3/4 कप दूध (फुल क्रीम)
  3. 1/2 कप / स्वाद अनुसारचीनी
  4. 5-6काजू
  5. 7-8केसर के धागे
  6. 1 चम्मचपिस्ता कतरन
  7. 1 छोटा चम्मचगुलाब जल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक कढ़ाई में दूध मध्यम आंच पर उबालने के लिए रख दीजिए।

  2. 2

    अब लौकी को छीलकर साफ पानी से धो लीजिए। कद्दूकस की सहायता से उसे कद्दूकस कर लें। अगर बीज हैं तो हटा दीजिए।

  3. 3

    अब कद्दूकस की हुई लौकी को दूध में डालकर 5 मिनट लगातार हिलाइए । गैस को मध्यम आंच पर ही रखेंगे।

  4. 4

    जब दूध गाढ़ा हो जाए तब अंगूठे और उंगली के बीच में लौकी के रेशे को दबाकर टेस्ट करेंगे कि वह पक गई है या नहीं।

  5. 5

    लौकी के पकने पर इसमें चीनी डाल देंगे और हिलाएंगे।5-7 मिनट बाद इसमें काजू और केसर के धागे डालेंगे।थोड़ा ठंडा होने पर एक चम्मच गुलाब जल मिलाकर हिलाएंगे। लीजिए तैयार है लौकी की खीर। सर्विंग बाउल में निकाल कर काजू,पिस्ता कतरन, केसर के धागे से सजाएं ।आप अपनी पसंद के अनुसार इसमें मावा और सूखे मेवे डाल सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Indra Sen
Indra Sen @Indras_Cookart
पर

Similar Recipes