पास्ता (Pasta recipe in hindi)

rahul kumar
rahul kumar @cook_21451024

#मार्च2

शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट में चटपटा  पास्ता तैयार
2 सर्विंग
  1. 200 ग्रामपास्ता
  2. 2प्याज
  3. 1शिमला मिर्च
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1/2 कपतेल
  6. स्वाद के अनुसारनमक
  7. 1 /2 कपटोमेटो केचप
  8. स्वाद के अनुसारहरी चिल्ली सॉस
  9. स्वाद के अनुसारसिरका
  10. 1 चम्मचसोया सॉस
  11. 1 चम्मचधनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

10 मिनट में चटपटा  पास्ता तैयार
  1. 1

    सबसे पहले पास्ता को उबाल ले तथा ठंडा कर ले.

  2. 2

    अब प्याज और शिमला मिर्च को बड़े बड़े टुकड़ो में काट ले.अब गैस जला कर कढ़ाई चढ़ा दे.कढ़ाई में ऑयल को गरम होने दे. जब ऑयल गरम हो जाये तो उसमे कटे हुए प्याज और शिमला मिर्च दाल कर 2 मिनट पकाये।अब पास्ता को कढ़ाई में डाले और 2 मिनट हल्के आँच पर पकाए। अब पास्ता में सिरका सोया सॉस पास्ता मशाला और स्वाद के अनुसार नमक डाल कर चलाये। 2 मिनट पकने के बाद उसमे धनिया पत्ती दाल कर गैस बंद कर दें। हमारा चटपटा पास्ता तैयार हो गया अब हम प्लेट में पास्ता को निकल कर टोमेटो केचप और हरी चिल्ली सॉस के साथ सबको सर्व करे.

  3. 3

    हमारा चटपटा पास्ता तैयार हो गया अब हम प्लेट में पास्ता को निकल कर टोमेटो केचप और हरी चिल्ली सॉस के साथ सबको सर्व करे! 😋👍🏻#cookpaddessert

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
rahul kumar
rahul kumar @cook_21451024
पर

Similar Recipes