डाइजेस्टिव लेमन टी (Digestive lemon Tea recipe in hindi)

Anuja Maewal
Anuja Maewal @cook_19399549
शेयर कीजिए

सामग्री

1 सर्विंग
  1. 2हाजमोला
  2. 1दालचीनी
  3. 1इलायची
  4. 2 चुटकीसोंठ पाउडर
  5. 1 चुटकीकाला नमक
  6. 2काली मिर्च
  7. 1 चम्मचनींबू का रस
  8. 1/2 चम्मच चाय पत्ती
  9. स्वाद अनुसारशहद
  10. 1 कपपानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक पैन में पानी गरम करने के लिए चढ़ाएं। अब सारे खड़े मसालों को कूट लें।

  2. 2

    अब जब पानी गरम हो जाए तो उसमें मसाले डाल दें।

  3. 3

    एक उबाल आने तक अच्छे से पकाएं। और फिर चाय पत्ती डालकर गैस को बंद कर दें। इस पानी को 3:00 मिनट तक ढक कर रखें

  4. 4

    अब कप में नींबू का रस डालें। और चाय वाला पानी डाल कर छान लें और साथ में आवश्यकता अनुसार शहद डालें।

  5. 5

    अब आप की चटपटी जायकेदार डाइजेस्टिव लेमन टी बनकर तैयार है इसका लुफ्त उठाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anuja Maewal
Anuja Maewal @cook_19399549
पर
Passion for food
और पढ़ें

कमैंट्स (3)

Similar Recipes