लेमन टी (lemon tea recipe in Hindi)

Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977

#Immunity
हमारी रसोई में ही हमारी इम्यूनिटी बढ़ाने की कई चीजें होती हैं जैसे की लेमन टी इसमें जो मसाले डलते हैं वह हमारी किचन में आसानी से मिल जाते हैं

लेमन टी (lemon tea recipe in Hindi)

#Immunity
हमारी रसोई में ही हमारी इम्यूनिटी बढ़ाने की कई चीजें होती हैं जैसे की लेमन टी इसमें जो मसाले डलते हैं वह हमारी किचन में आसानी से मिल जाते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10-15 मिनट
2 व्यक्ति
  1. 3 कपपानी
  2. 3 चम्मचचीनी
  3. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  4. 2लौंग
  5. 4-5काली मिर्च
  6. 1/4 चम्मचहल्दी
  7. 1/2 चम्मचचाय पत्ती
  8. 5-6तुलसी के पत्ते
  9. 1नींबू

कुकिंग निर्देश

10-15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम एक पैन में 3 कप पानी लेंगे और उसे उबला करने को रखेंगे

  2. 2

    अब इस पानी में अदरक कूट कर डालेंगेलौंग काली मिर्च तुलसी के पत्ते इन सब को कूटकर मिक्स करेंगे

  3. 3

    हल्दी चाय पत्ती और चीनी डालेंगे

  4. 4

    इन सब को अच्छे से उबले होने देंगे धीमी आंच पर जब तक कि यह तीन कप से दो ना रह जाए

  5. 5

    अब गैस बंद कर देंगे और पैन को नीचे उतारकर इसमें एक नींबू अच्छे से निचोड़ेगे और फिर कप मे छानेगे

  6. 6

    तो लीजिए हमारी इम्यूनिटी बढ़ाने वाली नींबू की चाय बन कर तैयार है इसे गरम-गरम ही पीजिए
    आप चाहे तो इसमें चीनी की जगह गुड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977
पर

Similar Recipes