मशरूम दो प्याजा(Mushroom do pyaza recipe in hindi)

Pooja Vaish
Pooja Vaish @cook_21152311
New Delhi
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 200 ग्राममशरुम
  2. 1बारीक कटा प्याज़
  3. 2प्याज़ चोकोर कटे हुए
  4. 1 कटोरी टमाटर प्यूरी
  5. 1 चम्मचलहसुन अदरक का पेस्ट
  6. 1/2 चम्मच शाही जीरा
  7. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  8. 2हरी मिर्च
  9. 1/2 कटोरी मलाई
  10. स्वादनुसार नमक
  11. 1/2 चम्मचहल्दी
  12. 1/2 चम्मचगर्म मसाला
  13. 1 चम्मचहरा धनिया
  14. जरुरतअनुसारतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक कड़ाही में 2 चमच्च तेल डालके चोकोर कटे प्याज़ 2 मिनट के लिए फ्राई करके एक प्लेट में निकाल ले।

  2. 2

    अब उसी कढ़ाई में 2 चमच्च तेल डालें। गर्म होने पर उसमे जीरा, लहसुन अदरक का पेस्ट, ओर कटा प्याज़ डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक पकाएं। फिर उसमें टमाटर की प्यूरी डालें। नमक, मिर्च, हल्दी, गर्म मसाला, कसूरी मेथी डालकर तेल छोड़ने तक भून लें। अब इसमें ब्लांच किया हुआ मशरुम डालकर 5 मिनट पकाये।

  3. 3

    उसके बाद थोड़ा पानी डालकर एकसार करले ओर पकाये। जब मशरुम पक जाए तो उसमें मलाई डाल दे और 5 मिनट सिम गैस पर पकाये। उसके बाद इसमें फ्राई किया हुआ प्याज़ डाल दे। दो मिनट के बाद गैस बंद करदे। हर धनिया डालकर रोटी या नान के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pooja Vaish
Pooja Vaish @cook_21152311
पर
New Delhi
l love cooking food.
और पढ़ें

Similar Recipes