शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 बड़ी कटोरी गेहूं का आटा
  2. 4उबले हुए आलू
  3. 2हरी मिर्च कटी हुई
  4. थोड़ा सा कटा हुआ धनिया
  5. 1 चम्मचनमक
  6. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  7. 1/2 चम्मचगर्म मसाला
  8. 1 चम्मचखटाई
  9. 1/4 चम्मचधनिया पाउडर
  10. जरुरतअनुसारदेशी घी तलने के लिए
  11. जरुरतअनुसारगूँथने के लिए पानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सर्वप्रथम हम 1 कटोरी गेहूं का आटा लेंगे और 1 चम्मच घी और 1/2 चम्मच नमक डाल कर पराठे जितना मुलायम आटा गूंथगें।

  2. 2

    अब हम 4 उबले हुए आलू को फोड लेंगे ।अब हम इसमें सभी सूखे मसाले मिला लेंगे ।

  3. 3

    अब हम 2 ईंच की लोई तोडेगें। अब हम 2 ईंच की गोलाई में बेलेंगे। बीली हुई लोई में 1 चमचा भर कर भरावन भरेंगे। अब पराठे में प्लेटे डालते हुए लोई को बंद कर देंगे। अब हम सूखा आटा लगा कर गोल अकार में बेलेंगे।

  4. 4

    अब हम तवा गर्म करने के लिए रख देंगे। तवा गर्म हो चुका है आच को बिल्कुल लो रखेंगे अब हम पराठे को तवे पर डाल देंगे ।अब हम 1 तरफ से सीकने देंगे। अब पराठा एक तरफ से सीक चुका है अब हम पराठे को पलट देंगे और दूसरी तरफ से भी सीकने देंगे ।

  5. 5

    अब दोनों तरफ से पराठा सीक चुका है अब हम घी लगाएंगे और कलछी की सहायता से दबाकर सेकेंगे।

  6. 6

    देखिए हमारा फूला फूला बहुत ही स्वादिष्ट आलू का पराठा बन कर तैयार है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Arti Agarwal (Magical Recipes With Anjali)
पर
कायमगंज
I love cooking.
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes