स्प्राउटेड/ अंकुरित दाल पराठा (Sprouts / ankurit dal paratha recipe in hindi)

anupama johri
anupama johri @cook_20087509

#home
#morning
यह परांठा पौष्टिक होने के साथ ही बहुत स्वादिष्ट भी होता है। अंकुरित दाल जिसे बच्चे खाना पसंद नहीं करते तो यह दाल परांठे में भरकर बच्चो को भी खिला सकते हैं ।

स्प्राउटेड/ अंकुरित दाल पराठा (Sprouts / ankurit dal paratha recipe in hindi)

#home
#morning
यह परांठा पौष्टिक होने के साथ ही बहुत स्वादिष्ट भी होता है। अंकुरित दाल जिसे बच्चे खाना पसंद नहीं करते तो यह दाल परांठे में भरकर बच्चो को भी खिला सकते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपगेहूं का आटा
  2. 1 बड़ा चम्मच हल्का भुना बेसन
  3. 1 बड़ा चम्मच घी
  4. स्वादानुसारनमक
  5. भरावन के लिए -
  6. 1/2 कपअंकुरित मूंग दाल (मोठ अगर आप चाहे तो डाल दें)
  7. 1/2 टी स्पूनजीरा
  8. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर / ऐच्छिक
  9. 1/4 चम्मचहींग
  10. 1 छोटाप्याज़ बारीक कटा
  11. 1-2हरी मिर्च बारीक कटी
  12. आवश्यकता अनुसारहरा धनिया बारीक कटा
  13. 1/2 टी स्पूनअदरक
  14. 1 चम्मचनमक
  15. आवश्यकता अनुसारघी या वेज ऑयल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बाउल में आटा नमक,बेसन (बेसन चाहे तो ना डाले) घी / तेल डाल कर मिलाएं और पानी से गूंथ ले । 10-15 मिनट तक ढक कर रखें।

  2. 2

    कुकर में एक छोटा चम्मच तेल डालकर हींग, जीरा डालकर भूनें और अंकुरित दाल डाल दे। थोड़ा सा पानी डाल कर एक सीटी आने तक पकाएं । दक्कन खोलकर अतिरिक्त पानी सूखा लें। अब इसमें अदरक, हरी मिर्च डालकर ग्राइंडर में पीस लें । कटा प्याज, धनिया,नमक डालकर अच्छे से मिलाएं ।

  3. 3

    आटे की लोई बनाकर थोड़ा बेलकर दाल का मिश्रण रखकर अच्छी तरह बंद करके परांठा बेल कर तैयार करे ।

  4. 4

    ।अब तवा गरम करके उस पर परांठा डालकर सेक लें । आवश्यकतानुसार घी /तेल लगाकर दोनों तरफ से गोल्डन ब्राउन होने तक सेके ।

  5. 5

    इस स्वादिष्ट और पौष्टिक परांठे को चटनी / सॉस/ फ्रूट जैम के साथ गरमागरम सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
anupama johri
anupama johri @cook_20087509
पर

Similar Recipes