चॉकलेट लस्सी (Chocolate lassi recipe in hindi)

Jagruti Jhobalia
Jagruti Jhobalia @cook_17062504
शेयर कीजिए

सामग्री

7-8 मिनट
2 सर्विंग
  1. 2 कपताज़ा दही
  2. 6 टेबलस्पूनपिसी हुई चीनी
  3. 1अमूल चॉकलेट बार
  4. 2 टेबलस्पूनताज़ा क्रीम
  5. 2 टेबलस्पूनदूध
  6. 2 टेबलस्पूनकाजू बादाम के टुकड़े
  7. टुकड़ेथोड़े बर्फ के
  8. गार्निश करने के लिए:-
  9. जरुरतअनुसारचॉकलेट सिरप
  10. जरुरतअनुसारकाजू स्लाइसेज
  11. जरुरतअनुसारपिस्ता स्लाइसेज
  12. जरुरतअनुसारचोको चिप्स

कुकिंग निर्देश

7-8 मिनट
  1. 1

    एक बाउल में दो कप ताज़ा दही लें।उसमें पिसी हुई चीनी,और थोड़ा पानी डालकर फेंट लें। लस्सी का बेस तैयार है।फ्लेवर लस्सी थोड़ी पतली ही होती है।अब इसे फ्रिज में एक घंटा ठंडा होने के लिए रख दें।

  2. 2

    गैस पर एकदम धीमी आंच पर एक पैन में अमूल चॉकलेट के पांच छह टुकड़े डालें।उसमें ताज़ा क्रीम,थोड़ा दूध और काजू बादाम दो टेबलस्पून डालकर चलाते रहें।जब चॉकलेट पूरी तरह पिघल जाए तब गैस बंध करें।इस चॉकलेट बेस को साइड में रखें।

  3. 3

    अब एक ब्लेंडर जार में दो टेबलस्पून चॉकलेट बेस डालें,थोड़ा गार्निश करने के लिए बचाकर रखें।अब इसमें लस्सी का बेस,थोड़े बर्फ के टुकड़े डालकर ब्लेंड कर लें।

  4. 4

    अब सर्विंग ग्लास में नीचे बचा हुआ चॉकलेट बेस डालें और ऊपर ब्लेंड की हुई लस्सी डालें। काजू,पिस्ता के टुकड़े और चोको चिप्स से गार्निश करें। इसे ठंडा ठंडा सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jagruti Jhobalia
Jagruti Jhobalia @cook_17062504
पर

Similar Recipes