ओपन रोटी सैंडविच (Open roti sandwich recipe in Hindi)

Naina Panjwani
Naina Panjwani @Varsha__kitchen
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. (रोटी के लिए)
  2. 1-1/2 कटोरीगेहूं का आटा
  3. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  4. स्वाद नुसार नमक
  5. 3 चम्मचतेल
  6. (सेंडवीच मसाला)
  7. 5आलू
  8. 1/2 कटोरीमटर
  9. 1 चम्मचआमचूर पाउडर
  10. स्वाद नुसार नमक
  11. 1/2 चम्मचहल्दी
  12. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. 1 चम्मचपावभाजी मसाला
  14. 2 चम्मचतेल
  15. आवश्यकतानुसारसंडवीच पकाने के लिए तेल
  16. थोड़ा सा हरा धनिया
  17. 25 ग्रामशेव
  18. 3प्याज
  19. 1 कटोरीपुदीना चटनी
  20. 1 कटोरीटोमॅटो सॉस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले गेहूं के आटे में लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर आटा गूंथ लें।३ चम्मच तेल डालकर आटे को थोड़ा सा मसल के उसके गोल बनाके रोटी बेल लें। कटोरी से उसे गोल शेप देके तवे पे दोनों तरफ से सेंक लें। ऐसे पूरे आटे कि रोटीयां बना लें।

  2. 2

    आलू छील कर कट कर लें।अब कुक्कर मेंआलू,मटर, आधा चम्मच हल्दी,नमक और पानी डालकर ढक्कन लगाकर एक व्हिस्ल लगवा लें।

  3. 3

    अब कढ़ाई में एक चम्मच तेल डालकर २बारीक कटे हुए प्याज डालें। प्याज को थोड़ा सा पकाके उसमें उबले हुए आलू व मटर डालें। लाल मिर्च पाउडर,नमक, आमचूर पाउडर और पावभाजी मसाला डालकर अच्छे से मिलाएं।

  4. 4

    अब पकी हुई रोटीयों पे चटनी लगाके आलू व मटर का मसाला रखें।तवे पे तेल डालकर सेंडविच सेंक लें।

  5. 5

    अब निचे उतारकर उसके ऊपर टोमॅटो सॉस लगाकर ऊपर से बारिक कटा हुआ प्याज डालें।शेव डालें और हरा धनिया डालें।इसी तरह से सभी सेंडविच बना लें। तैयार है टेस्टी टेस्टी उपन रोटी सेंडविच।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Naina Panjwani
Naina Panjwani @Varsha__kitchen
पर

Similar Recipes