मैक्रोनी पास्ता (Macaroni Pasta Recipe in Hindi)

Indra Sen
Indra Sen @Indras_Cookart

#family #kids
Week 1
पास्ता बच्चों को बहुत ही पसंद आता है।जिसे खाने के लिए कभी मना नहीं करते हैं। यहां मैंने मैक्रोनी पास्ता बहुत कम मसाले और केवल प्याज का प्रयोग करके में सादा तरीके से बनाया।

मैक्रोनी पास्ता (Macaroni Pasta Recipe in Hindi)

#family #kids
Week 1
पास्ता बच्चों को बहुत ही पसंद आता है।जिसे खाने के लिए कभी मना नहीं करते हैं। यहां मैंने मैक्रोनी पास्ता बहुत कम मसाले और केवल प्याज का प्रयोग करके में सादा तरीके से बनाया।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20-25 मिनट
2 लोग
  1. 2 कटोरीमैक्रोनी
  2. 1 चम्मचनमक
  3. 2 चम्मचतेल
  4. 3 चम्मचटमाटर सॉस
  5. 1/2 चम्मचविनेगर
  6. 1/2 चम्मचरेड चिली सॉस
  7. 1प्याज
  8. 1 चम्मचटमाटर केचप
  9. 2-3 चम्मचस्प्रिंग अनियन
  10. 1/4 चम्मचसफेद मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

20-25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक कढ़ाई 6-7 कप पानी डालकर उबालने के लिए रख देंगे।

  2. 2

    जब पानी में उबाल आ जाए उसमें नमक, एक चम्मच तेल और मैक मैक्रोनी डालकर 80% पका लीजिए। मैक्रोनी को किसी चलनी में डालकर पानी से अलग कर दीजिए।

  3. 3

    अब एक कढ़ाई में तेल डालिए। लंबाई में कटे हुए प्याज डाल कर 2 से 3 मिनट तक भूनिए। अब इसमें नमक, सफेद मिर्च पाउडर, रेड चिली सॉस, विनेगर, टोमेटो सॉस,टमैटो केचप, डालकर थोड़ा सा पानी डालें और 2 से 3 मिनट तक हिलाएं। अब इसमें उबली हुई मैक्रोनी पास्ता को मिलाकर मसाले में अच्छी तरह से मिलाएं।

  4. 4

    2 से 3 मिनट पका कर गैस ऑफ कीजिए ।स्प्रिंग अनियन की पत्तियों से गार्निश कीजिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Indra Sen
Indra Sen @Indras_Cookart
पर

Similar Recipes