अल्फ्रेडो चीज़ी मैगी (Alfredo Cheesy Maggi recipe in Hindi)

Zesty Style
Zesty Style @cook_22348117
HARYANA

#family #kids
मैगी हर बच्चे को पसंद है. पर मैगी को, थोड़ा चीज़ और कुछ वेजिटेबल के साथ एक्स्ट्रा ट्विस्ट के साथ बनाकर बच्चो को परोसे तो उनको कुछ नया,अलग स्वाद का हेल्दी खाने को मिलता है और सिंपल मैगी से ज्यादा पसंद आता है.

अल्फ्रेडो चीज़ी मैगी (Alfredo Cheesy Maggi recipe in Hindi)

#family #kids
मैगी हर बच्चे को पसंद है. पर मैगी को, थोड़ा चीज़ और कुछ वेजिटेबल के साथ एक्स्ट्रा ट्विस्ट के साथ बनाकर बच्चो को परोसे तो उनको कुछ नया,अलग स्वाद का हेल्दी खाने को मिलता है और सिंपल मैगी से ज्यादा पसंद आता है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

7-8  मिनट
1 सर्विंग
  1. 1 छोटामैगी पैकेट
  2. 1/4 कपप्याज (बारीक कटा हुआ)
  3. 1/4 कपमटर
  4. 1/4 कपगाजर (छोटा कटा हुआ)
  5. 1/4 कपशिमला मिर्च (छोटा कटा हुआ) (3-4 अलग अलग रंग वाले शिमला मिर्च भी ले सकते हैं)
  6. 1 छोटाहरा मिर्च कटा हुआ (बच्चो को तीखा नहीं पसंद, तो ना ले)
  7. 1 चम्मचतेल
  8. 2 चम्मचचीज़ (घर का बना / अमूल चीज़)
  9. 4 चम्मचमैदा
  10. 1 चम्मचबटर
  11. 1/2 कपदूध
  12. 1/2 चम्मचऑरेगैनो मसाला / काली मिर्च पाउडर
  13. 1/2 चम्मचलाल चिली फ्लेक्स (ऑप्शनल)
  14. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

7-8  मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक कढ़ाई में 1 चम्मच तेल डाल कर गर्म कर लेंगे, फ्लेम को मध्यम रखते हुए प्याज को आधा मिनट तक भूनेंगे. फिर मटर, गाजर, शिमला मिर्च और 1/4 चम्मच नमक डाल कर 2 मिनट तक भूनेंगे. बहुत ज्यादा नहीं भूनना है सब्जियों को. फिर सबको एक प्लेट में निकल कर रख लेंगे.

  2. 2

    अब एक पैन ले, फ्लेम को एकदम कम रखते हुए पैन में बटर डाल दे. बटर के पिघलते ही उसमे मैदा डाले, 1 मिनट तक मैदा को भुन ले. फिर उसमे दूध डाल दे और अच्छे से चलाते हुए एक पतला घोल जैसा बना ले. (ध्यान रखे, फ्लेम को एकदम धीमा रखना है और दूध डालकर अच्छे से मिलाना है ताकि मैदे की गुठली ना बने.) फिर इसमें चीज़ डाल दे. 1/4 चम्मच नमक, ऑरेगैनो मसाला और लाल चिली फ्लेक्स भी डाल दे. इन सबको भी अच्छे से मिलाएं. तब तक चलाते रहे जब तक एक उबाल न आ जाए. उबाल आने के बाद 2 मिनट तक पकने दे. वाइट क्रीम सॉस तैयार है.

  3. 3

    सब्जी भुने कढ़ाई में 2 कप पानी डाले, फिर मैगी और मैगी मसाला डाल कर मैगी बना ले, जैसा सिंपल मैगी बनाते हैं.

  4. 4

    सिंपल मैगी बनने के बाद, फ्लेम को एकदम कम रखते हुए उसमे वाइट क्रीम सॉस मिला दे और अच्छे से 15-20 सेकंड तक मिक्स कर ले. फिर इसमें भुने हुए सब्जी को डाल कर मिलाएं. अगले एक मिनट तक पकाएं और स्वादिष्ट अल्फ्रेडो चीज़ मैगी तैयार है.

  5. 5

    एक प्लेट में निकाल कर सर्व करे. चाहे तो ऊपर से एक्स्ट्रा चीज़, ऑरेगैनो और चिली फ्लेक्स मिला कर गार्निश कर सकते हैं (ऑप्शनल).

  6. 6

    टिप्स: बच्चो को तीखा पसंद नहीं होता है तो लाल चिली फ्लेक्स ना ही डाले.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Zesty Style
Zesty Style @cook_22348117
पर
HARYANA
Banker + Youtuber + HomeChef.....Follow me on Youtube:- https://www.youtube.com/channel/UChUqxLpNZ22lk9z_ushnJ9wfacebook: https://www.facebook.com/zestystyle14/
और पढ़ें

Similar Recipes