मटर पनीर (Matar Paneer recipe in hindi)

Jayanti Mishra
Jayanti Mishra @cook_13672862
madhubni
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 किलोमटर
  2. 250 ग्रामपनीर
  3. ग्रेवी के लिए
  4. 1प्याज
  5. 2टमाटर
  6. 1लहसुन
  7. 7-8काजू
  8. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1 चम्मचमिर्च पाउडर
  10. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  12. 1/2 चम्मचजीरा
  13. 2तेजपता
  14. 2-3 चम्मचतेल
  15. 1 चुटकीहींग
  16. गार्निश के लिए
  17. 2-3पनीर के टुकड़ों

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मटर को छिलकर उबाल कर पका लीजिये।

  2. 2

    पनीर को टुकड़ों में काट लीजिये और तेल गर्म करके हल्का तलकर निकाल लीजिये और गरम पानी में 10 मिनट के लिए ढककर रख दीजिए।

  3. 3

    कढाई में 1/2 चम्मच घी गर्म कर लीजिये और लहसुन, प्याज, टमाटर, काजू को हल्का गलने तक पकाये।

  4. 4

    ठंडा होने पर मिक्सर में पिसकर पेस्ट बना लीजिये।

  5. 5

    कढाई में तेल लीजिये और उसमें जीरा, तेजपता डालकर तडकने दीजिए और उसमें पेस्ट और मसाले डालकर धीमी आंच पर 5 मिनट के लिए भूनिए तेल निकलने पर मटर और पनीर डालकर धीमी आंच पर कुछ देर और पकाये।

  6. 6

    पानी डालकर 10 मिनट पकाये और ग्रेवी जितना गाढा रखना है उतना पका लीजिये।

  7. 7

    पनीर को टुकड़ों को कद्दूकस करके ऊपर से डाल दीजिए।

  8. 8

    गरमागरम मटर पनीर चावल, नान के साथ सर्व करिए और खाइए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jayanti Mishra
Jayanti Mishra @cook_13672862
पर
madhubni
https://youtube.com/@kitchenguruji9819?si=XiWV8nD8yDnsJPIt
और पढ़ें

Similar Recipes