रिंग समोसा (Ring samosa recipe in Hindi)

Sadhana Parihar
Sadhana Parihar @sadhanacooking123
Coimbatore
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपमैदा
  2. 1 कपगेहूं का आटा
  3. 2 चम्मचतेल मोयन के लिए
  4. 1/2 चम्मचअजवाइन
  5. 1/4 चम्मचनमक
  6. आवश्यकता अनुसारपानी आटा गूँथने के लिए
  7. भरावन के लिए सामग्री
  8. 1/2 किलोआलू
  9. 1बड़ा बारीक कटा प्याज
  10. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  11. 3-4 बारीक कटी हुई लहसुन की कलिया
  12. 1/2 कपबारीक कटा हुआ हरा धनिया
  13. 5-6 कड़ी पत्ता
  14. 3 चम्मचतेल
  15. 1/2 चम्मचजीरा
  16. 1 चम्मचखड़ा धनिया
  17. 1 चम्मचसौफ
  18. 1/2 चम्मचराई
  19. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  20. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  21. 1/4 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  22. स्वादानुसारनमक
  23. चुटकी हींग

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले हम एक बाउल मे मैदा, 2 चम्मच तेल, अजवाइन ओर नमक डालकर नरम आटा गूँथ लेंगे ओर 15 मिनटस ढाककर रख देंगे।

  2. 2

    अब कुकर मे आलू डालकर 3_4 सिटी होते तक उबाल लेंगे। ठंडा होने पर आलू के छिलके निकालकर साफ कर लेंगे ओर अच्छे से मसल लें।

  3. 3

    फिर एक कड़ाही में तेल डाल कर इसमे राई, जीरा, सौफ ओर धनिया को क्रश करके डालेंगे, फिर इसमे प्याज, हरी मिर्च ओर बारीक कटा हुआ लहसून, कड़ी पत्ता डालकर फ्राई करेंगे।

  4. 4

    फिर सारे सूखे मसाले ओर आलू डालकर मिक्स केरेंगे,स्वादानुसार नमक डालकर अच्छे से मिक्स केरेंगे ओर आखिरी में हरा धनिया डाल कर गैस को बंद कर देंगे। भरावन तैयार है।

  5. 5

    अबआटा जो हमने गूँथ कर रखा था उससे छोटी सी लोई लेकर रोटी की तरह बेल लेंगे ओर थोड़ा सा आलू का मिश्रण रख कर एक बार राउंड केरेंगे फिर लम्बे 3_4 लाइन काटेंगे जेसा कि चित्र में दिखाया गया है, फिर राउंड करके गोल कर लेंगे ओर दोनों छोर को बंद कर देंगे।

  6. 6

    इस तरह से राउंड करके रिंग समोसा बना कर रख देंगे।

  7. 7

    अब एक कड़ाही में तेल डाल कर तेल को धीमी आँच पर गरम केरेंगे ओर समोसे को सुनहरा होने तक तल लें। गरमागरम रिंग समोसा रेडी हैं। ये बच्चों को बहुत पसंद आता है।

  8. 8

    नोट :- मैदा बच्चों की सेहद के लिए अच्छा नहीं होता है इसीलिए मेने आटे में आधा मैदा ओर आधा गेहूं के आटे का इस्तेमाल किया है। आप चाहे तो मैदा का ही बना सकते हैं,

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sadhana Parihar
Sadhana Parihar @sadhanacooking123
पर
Coimbatore

कमैंट्स

Similar Recipes