चीजी नाचोज (Cheese Nachos recipe in hindi)

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
Raipur

चीजी नाचोज (Cheese Nachos recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. फॉर नचोज-
  2. 1ऑनियन
  3. 2-3कली लहसुन
  4. 1 1/4 कटोरीराइस फ्लोर
  5. 1 कटोरीपानी
  6. 1/2 टी स्पूनजीरा
  7. स्वादानुसारसाल्ट
  8. 1 टी स्पूनतेल
  9. 1 पैकेट मैगी मसाला मैजिक
  10. 1 टी स्पूनचाट मसाला
  11. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  12. आवश्यकता अनुसारऑयल फॉर कुकिंग
  13. फॉर टॉपिंग्स-
  14. 1बड़ा टमाटर बारीक कटा
  15. 1ऑनियन बारीक कटा
  16. 2 टी स्पूनस्वीट कॉर्न
  17. 1/2 कपपिज्जा चीज
  18. आवश्यकता अनुसार रेड चिली फ्लैक्स
  19. फॉर डिप ----
  20. 2 टेबल स्पूनमेयोनीज
  21. आवश्यकता अनुसारटमाटर, प्याज, हरा धनिया बारीक कटा हुआ
  22. स्वादानुसारसाल्ट

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    फॉर नचोज-----एक पैन में १ कटोरी पानी डालकर उबलने रखेंगे। मिक्सर जार मी ऑनियन, लहुसन और जीरा डालकर पीस लें और उबलते पानी मी मिलाए साथ ही नमक और १ टी स्पून तेल डाले और थोड़ा थोड़ा करके राइस फ्लोर मिलाते जाए और ढक कर १-२ मिनट के लिए कुक होने दें।

  2. 2

    अब इसको प्लेट में निकाल कर थोड़ा ठंडा होने दें।अब अच्छे से मसल कर चिकना करे और इसकी बाल्स बना लें। अब चकले पर रोटी से थोड़ा मोटा बेले। किनारी फटती है तो इग्नोर करें।अब चाकू से चारो किनारे काटकर रेक्टेंगल शेप काटे अब इसके ट्रायंगल शेप कट लें और तेल में तल लें।अब एक डिब्बे मी मैगी मसाला, चाट मसाला और लाल मिर्च मिलाकर नचोज डाले और लिड लगा कर उलट पुलत करके मिलाएं।

  3. 3

    सर्विंग प्लेट में नचोस फैलाएं ऊपर से टमाटर प्याज स्वीट कॉर्न और चीज फैलाएं रेड चिली फ्लैक्स स्प्रेड करें और ओवन या कढ़ाही में चीज के मेल्ट होने तक कुक करें। नचोज़ इज रेडी टू ईट।

  4. 4

    फॉर डिप--- डिप की सारी सामग्री को मिलाकर ऊपर से हरा धनिया की गार्निशिंग करें और नाचोस के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
पर
Raipur

कमैंट्स

Similar Recipes