मैगी पिज्जा (Maggi Pizza recipe in hindi)

Archana Narendra Tiwari
Archana Narendra Tiwari @cook_21889596

#Family
#lock
लाकडाउन का टाइम चल रहा है ,ऐसे मे न हम घर से बाहर जा सकते हैं और न ही बाहर से कुछ खा सकते हैं .इसलिए आज मै ऐसी डिस बना रही हूं जो आसानी से कम समय और कम सामान से बन जाए. मैगी और पिज़्ज़ा तो सबको पसंद है, खासकर कि बच्चो को इन्हे खाने में बहुत मजा आता है इसलिए आज मैं खासकर बच्चो के लिए मैगी पिज़्ज़ा रेसिपी लाई हूँ | मेरी इस रेसिपी में पिज़्ज़ा और मैगी का स्वाद दोनों एक साथ आपको मिलेंगे | तो आइये अब शुरू करते है :-

मैगी पिज्जा (Maggi Pizza recipe in hindi)

#Family
#lock
लाकडाउन का टाइम चल रहा है ,ऐसे मे न हम घर से बाहर जा सकते हैं और न ही बाहर से कुछ खा सकते हैं .इसलिए आज मै ऐसी डिस बना रही हूं जो आसानी से कम समय और कम सामान से बन जाए. मैगी और पिज़्ज़ा तो सबको पसंद है, खासकर कि बच्चो को इन्हे खाने में बहुत मजा आता है इसलिए आज मैं खासकर बच्चो के लिए मैगी पिज़्ज़ा रेसिपी लाई हूँ | मेरी इस रेसिपी में पिज़्ज़ा और मैगी का स्वाद दोनों एक साथ आपको मिलेंगे | तो आइये अब शुरू करते है :-

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-35 मिनट
2 लोग
  1. 2पैक मैगी
  2. 2 चम्मचकटा प्याज(चौकोर)
  3. 2 चम्मचकटा टमाटर(चौकोर)
  4. 2 चम्मचशिमला मिर्च(चौकोर)
  5. 1 चम्मचबटर
  6. आवश्यकतानुसारपिज्जा सॉस
  7. आवश्यकतानुसारचीज
  8. आवश्यकतानुसारचिली फ्लैक्स
  9. आवश्यकतानुसारइटालियन हर्व

कुकिंग निर्देश

30-35 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले, एक कडाही मे, पानी गरम करें, और मैगी डाल कर पका ले।

  2. 2

    अब मैगी को एक प्लेट मे निकाल कर फैला ले, और फ्रिज मे ठंडा होने के लिए 10 मिनट रख दें।

  3. 3

    अब एक पेन गरम करें, उस पर बटर लगाए,अब मैगी बेस पैन में डाल दें, अब पिज्जा सॉस लगाए, और उसके उपर ग्रेटेड चीज डालें.इसके बाद चौकोर कटा हुआ प्याज,शिमला और टमाटर डालें।

  4. 4

    फिर इसके उपर चीज डालें,अब चिली फ्लैक्स और इटालियन हर्व चारो तरफ डालकर पैन का ढक्कन ढक कर 10-15 मिनट धीमी आंच पर पकाएं जब तक चीज अच्छे से मेल्ट ना हो जाए.

  5. 5

    अब हमारा मैगी पिज्जा तैयार है,खुद भी खांए,बच्चों को और दोस्तों को खिलाए.

  6. 6

    सुझाव-मैगी पिज्जा हो या कोई और पिज्जा हो आप इसमें अपने पसंदीदा सब्जियां, कार्न,मशरूम और आलिव डाल सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Archana Narendra Tiwari
Archana Narendra Tiwari @cook_21889596
पर

Similar Recipes