मखाना चाट (Makhana chaat recipe in Hindi)

anupama johri
anupama johri @cook_20087509

#family
#mom

चाट शब्द सुनकर मुंह मे पानी ना आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता । झटपट कुछ चटपटा बनाना हो जो स्वादिष्ट भी हो और थोड़ा हेल्थी भी साथ में मां के हाथ का जादू तो मखाना चाट की तैयारी कर लेते हैं 😄

मखाना चाट (Makhana chaat recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#family
#mom

चाट शब्द सुनकर मुंह मे पानी ना आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता । झटपट कुछ चटपटा बनाना हो जो स्वादिष्ट भी हो और थोड़ा हेल्थी भी साथ में मां के हाथ का जादू तो मखाना चाट की तैयारी कर लेते हैं 😄

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15-20 मिनट
2 सर्विंग
  1. 2 कपमखाना
  2. 2 बड़ा चम्मचमूंगफली दाना
  3. 1 बड़ा चम्मचकाजू इच्छानुसार
  4. 2 टी स्पूनघी
  5. 1/4 टी स्पूनहल्दी पावडर
  6. 1/4 टी स्पूनलाल मिर्च
  7. 1/2 टी स्पूनचाट मसाला
  8. 1/2भुना जीरा पाउडर
  9. 1/2 टी स्पूनपिसी चीनी
  10. 1 कपगाढ़ा दही
  11. नमक स्वादानुसार
  12. गार्निशिंग के लिए
  13. हरी चटनी
  14. इमली की मीठी चटनी
  15. 2-3 बड़ा चम्मचबारीक कटा प्याज
  16. अनार के दाने

कुकिंग निर्देश

15-20 मिनट
  1. 1

    गैस पर एक नॉन स्टिक कड़ाही में एक दो चम्मच देसी घी डाले । पिघलने पर मूंगफली दाना मखाना डाले । और रोस्ट करे ।

  2. 2

    हल्का भु न जाने पर काजू भी डाले ।अब नमक,मिर्च हल्दी पावडर, चाट मसाला डालकर अच्छी तरह मिलाएं। कुरकुरा भून जाने पर प्लेट में निकाल ले।

  3. 3

    एक बड़े बाउल में दही ले और फेट ले । इसमें हल्की चीनी और नमक डाल कर मिक्स करें। अब इसमें भुने मखाने का मिक्सर डाल कर मिलाए।

  4. 4

    अब सर्विंग बाउल में डालें और ऊपर से ग्रीन चटनी इमली की मीठी चटनी डाले । जीरा पावडर और मिर्च डालें।

  5. 5

    बारीक कटे प्याज़ डाले अगर चाहे तो कोई नमकीन भी डाल सकते हैं। अनार के दानों से गार्निश करें । स्वादिष्ट मखाना चाट तैयार है । तुरंत सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
anupama johri
anupama johri @cook_20087509
पर

कमैंट्स

Similar Recipes