डोरा केक (Dora Cake Recipe in Hindi)

Monika Soni
Monika Soni @cook_23034343
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपगेहूं का आटा / मैदा
  2. 1/3 चम्मचपिसी हुई चीनी
  3. 2 बड़े चम्मचमिल्क पाउडर
  4. 1 बड़ा चम्मचशहद
  5. 1/3 छोटा चम्मचबेकिंग पाउडर
  6. 1/4 चम्मचमीठा सोडा
  7. 1 कपदूध
  8. 1/2 छोटी चम्मचवनीला एसेंस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बाउल में गेहूं का आटा,पिसी हुई चीनी,मिलक पाउडर, बेकिंग सोडा,मीठा सोडा डालेंगे।अब शहद,वनीला एसेंस डालकर दूध डालकर मिक्स करे और घोल तैयार करें

  2. 2

    (मध्यम आँच पर)अब एक नॉन स्टिक तवे पर कुछ बूंदें तेल की डालकर तवे को ग्रीस करें और चम्मच की सहायता से घोल को तवे पर डालें. यह अपने आप ही गोल आकार ले लेगा।अब दो मिनट तक इसे ढके फिर इसे पलट दे।

  3. 3

    सभी गोल से इसी तरह पैन केक बना लें।अब दो पैन केक ले और उनके बीच में चॉकलेट स्प्रेड अच्छे से फैला दें

  4. 4

    बच्चों के फ़ेवरेट डोरा केक तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Monika Soni
Monika Soni @cook_23034343
पर

Similar Recipes