डोरा केक (Dora Cake recipe in hindi)

Anubha Dubey
Anubha Dubey @cook_22560749
Basti
शेयर कीजिए

सामग्री

4 लोगो का
  1. 1 1/2 कपमैदा
  2. 1/2 कपदूध पाउडर
  3. 1 कपदूध
  4. 1/2 कपचीनी
  5. 1/2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  6. 1 छोटा चम्मचवनीला एसेंस
  7. स्वादानुसारचॉकलेट सॉस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    डोरा केक बनाने के लिए-एक बाउल में ऊपर दिए गए सारी सामग्री कोडाल कर फेट लें।अब 10 मिनट रेस्ट करने के लिए छोड़ दें।

  2. 2

    अब गैस पर एक नॉन स्टिक पैन राखे और उसपर हल्का सा रिफाइन्ड आयल लगा कर किसी टिशू पेपर से पोछ दें।अब बैटर को फिर से चला कर एक बड़े चम्मच बैटर को तवे पर डालें(इसको फैलाना नही है)20सेकेंड के लिए ढक कर पकायें।फिर ढक्कन हटा कर केक को पलट कर दूसरी तरफ भी 10 सेकेंड के लिए पका लें।इसी तरह से सभी केक को बना लें और ठंडा कर लें।

  3. 3

    अब एक केक पर चॉकलेट सॉस लगा कर उसे केक चिपका दें।डोरा केक तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anubha Dubey
Anubha Dubey @cook_22560749
पर
Basti

Similar Recipes