मारी हनी बॉल्स

Meena Jayswal
Meena Jayswal @cook_21470148
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 10-15मारी गोल्ड बिस्किट
  2. 3 चम्मचकोको पाउडर
  3. 100से डेढ़ सौ ग्राम हनी
  4. 50 ग्रामबटर
  5. 100 ग्रामडाक चॉकलेट
  6. 100 ग्रामव्हाइट चॉकलेट
  7. डेकोरेशन के लिए कलरिंग शुगर बॉल्स कलरिंग वर्मी शीली
  8. बटर पेपर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मारी गोल्ड बिस्किट को मिक्सचर मे क्रश कर ले फिर उसमें कोको पाउडर बटर और थोड़ा-थोड़ा हनी मिलाएं एक डो बनाएं उसमें से छोटे-छोटे बॉल्स बना ले फिर उसे फ्रीज में आधे घंटे तक सेट होने के लिए रख दे फिर डार्क और वाइट चॉकलेट को डबल बॉयलर की मदद से मैंल्ट करें फिर आधे बौल्स को डार्क चॉकलेट और आधे को वाइट चॉकलेट में

  2. 2

    डीप करें और बटर पेपर पर रखें फिर उन बॉल्स पर शुगर बॉल्स और वर्मी शैली से डेकोरेशन करें और कुछ डाक बॉल्स पर वाइट चॉकलेट से और कुछ व्हाइट बॉल्स पर चॉकलेट मार्बल इफेक्ट दे और फ्रिज में सेट होने के लिए रख दें फिर आधे घंटे

  3. 3

    के बाद सर्विंग करने के लिए हनी बॉल्स तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meena Jayswal
Meena Jayswal @cook_21470148
पर

कमैंट्स

Similar Recipes