मिनी चॉकलेट केक (अप्पे पैन में बना हुआ)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#family #mom
आज मदर्स डे पर माँ की स्मृति में गेहूँ के आटे से निर्मित यह क्यूट सा मिनी केक जो बहुत ही जल्दी बन जाता हैं और स्वाद में भी लाज़वाब होता हैं .

मिनी चॉकलेट केक (अप्पे पैन में बना हुआ)

#family #mom
आज मदर्स डे पर माँ की स्मृति में गेहूँ के आटे से निर्मित यह क्यूट सा मिनी केक जो बहुत ही जल्दी बन जाता हैं और स्वाद में भी लाज़वाब होता हैं .

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

लगभग15 मिनट
4-5 सर्विंग
  1. 1 कपगेहूँ का आटा
  2. 1/2 कपचीनी
  3. 2 टेबल स्पूनकोको पावडर
  4. 1 टेबल स्पूनबेंकिग पावडर
  5. 1/2 टेबल स्पूनबेंकिग सोडा
  6. 1 टेबल स्पूनमिल्क पावडर
  7. 1पिंच नमक
  8. 3/4 कपदूध
  9. 1/4 कपकुकिंग अॉयल
  10. 1 टी स्पूनवेनीला एसेन्स
  11. 1/4 कपदही
  12. 1 टी स्पूनवेनेगर
  13. कटा हुआ बादाम

कुकिंग निर्देश

लगभग15 मिनट
  1. 1

    मिनी चॉकलेट केक की सामग्री इस प्रकार हैं -

  2. 2

    चित्रानुसार अब एक बड़े बोल के ऊपर एक छन्ना रखें. उस छन्ने पर आटा,चीनी,बेंकिग पावडर, बेंकिग सोडा, कोको पावडर, मिल्क पावडर,नमक डाले. सभी को छान लें.सभी सामग्री को अच्छे से मिक्स कर लें.

  3. 3

    चित्रानुसार एक दूसरे बोल में 3/4 कप दूध, कुकिंग अॉयल, वनीला एसेन्स,दही को मिलाकर व्हीस्कर से फेंट लें फिर वेनेगर भी डालें और खूब अच्छी तरह फेंट लें.

  4. 4

    चित्रानुसार सभी सामग्री अच्छे से फेंट लें.अप्पे के बर्तन को ग्रीस कर प्री हीट कर लें और उसमें केक का बैटर डाल दें और टैप - टैप करें. ऊपर से कटे हुए बादाम से सजाएं और अब कवर कर पकाएं(धीमी आंच पर) 5 मिनट में ही यह मिनी केक तैयार हो जाता हैं.

  5. 5

    अप्पे पैन में बने मिनी चॉकलेट केक तैयार हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes