चिली पनीर

Jaya Dwivedi
Jaya Dwivedi @cook_23233504
Jhansi

लॉक डाउन के चलते घर मे ही स्वादिस्ट चिली पनीर बनाया
#family
#yum

चिली पनीर

लॉक डाउन के चलते घर मे ही स्वादिस्ट चिली पनीर बनाया
#family
#yum

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15-20मिनट
  1. 200 ग्रामपनीर
  2. 2शिमला मिर्च (क्यूब मे कटी हुईं)
  3. प्याज 1बड़ा (क्यूब मे कटा hua)
  4. अदरक और लहसुन का पेस्ट
  5. हरा प्याज कटा हुआ
  6. 2 चम्मचकॉर्नफ्लोर
  7. 1चम्मचटमैटो सॉस रेड चिली सॉस 1चम्मच
  8. 1चम्मचसोया सॉस
  9. नमक स्वादानुसार
  10. 2-3 चम्मचतेल
  11. 1 चम्मचकाली मिर्च

कुकिंग निर्देश

15-20मिनट
  1. 1

    चिली पनीर बनाने के लिए सबसे पहले हम पनीर को क्यूब या अपने मनमुताबिक काट लीजिये। और कटे हुए पनीर मे 1चुटकी नमक और 1/2चम्मच काली मिर्च डालकर मिला लीजिये.।

  2. 2

    इसके बाद हम प्याज और शिमला मिर्च को क्यूब मे काट लेंगे.। अदरक लहसुन का पेस्ट बना लेंगे।

  3. 3

    अब हम एक पैन मे 1चम्मच तेल डालकर ग्राम करेंगे और पनीर (जो कि नमक और काली मिर्च मिलाकर रखा था)उसमे थोड़ा सा कॉर्नफ्लोर डालकर मिक्स कर लेंगे। अगर चाहे तो आप इसमें 1पिंच फ़ूड कलर डाल सकती। अब इस पनीर को ग्राम पैन मे रखकर सेंक लेंगे। डीप फ्राई भी कर सकते लेकिन मैंने तवे मे सेके.।

  4. 4

    इसके बाद अब हम एक कढ़ाई मे 2छोटे चम्मच तेल डालेंगे ग्राम होने पर उसमे अदरक लहसुन का पेस्ट डालेंगे. इसके बाद प्याज को कढ़ाई मे डालकर तेज आंच मे भूनना हैं साथ शिमला मिर्च भी डाल देंगें.

  5. 5

    इसके बाद इसमें 1चम्मच सोया सॉस, 1चम्मच रेड चिली सॉस, 1चम्मच टमैटो सॉस डालेंगे साथ ही 1चम्मच काली मिर्च पाउडर और 1चम्मच लाल मिर्च पाउडर डालकर तेज आंच मे चलाएंगे। अब 1टेबल स्पून कॉर्नफ्लोर को 1/2कप पानी मे घोलकर डाल देंगें और साथ नमक डालेंगे। अब इसके बाद इसमें पनीर के टुकड़े साल देंगें और 1/2कप पानी डालकर 3-4मिनट पका लेंगे। ऊपर से कटा हुआ हरा प्याज और कटा हुआ हरा धनिया से सजाकर सर्व करेंगे..

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Jaya Dwivedi
Jaya Dwivedi @cook_23233504
पर
Jhansi

कमैंट्स (7)

Jaya Dwivedi
Jaya Dwivedi @cook_23233504
Meri recipe chili paneer psnd krne ke liye aap sbhi logo ko bahut bahu tdhnyaead

Similar Recipes