वेज दम बिरयानी (veg dum biryani recipe in hindi)

Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234

#eid2020
वेज बिरयानी खाने में स्वादिष्ट और सब्जिओं से भरपूर होती हैं | कलर फुल होती हैं देखते ही खाने की इच्छा होने लगती हैं |

वेज दम बिरयानी (veg dum biryani recipe in hindi)

#eid2020
वेज बिरयानी खाने में स्वादिष्ट और सब्जिओं से भरपूर होती हैं | कलर फुल होती हैं देखते ही खाने की इच्छा होने लगती हैं |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घण्टा 20 मिनि
4 सर्विंग
  1. 1-1/2 कप चावल
  2. 4प्याज़
  3. 2छोटी गाजर
  4. आवश्यकता अनुसारटुकड़ा अदरक
  5. 1टमाटर
  6. 1आलू
  7. 1/4 कपबंद गोभी कटी हुई
  8. 4-5फ्लोरेट फूल गोभी के
  9. 1 कपदही
  10. 46लौंग
  11. 6काली मिर्च
  12. 1बड़ी इलाइची
  13. 1 छोटा टुकडा दाल चीनी
  14. 2तेजपत्ता
  15. 2हरी इलाइची
  16. 1/2 टीस्पूनहल्दी पाउडर
  17. 1 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  18. 2 टीस्पूनधनिया पाउडर
  19. स्वादनुसारनमक
  20. 1 टीस्पूनजीरा
  21. 1/4 कपहरा धनिया

कुकिंग निर्देश

1 घण्टा 20 मिनि
  1. 1

    बासमती चावल को धोकर साढ़े 4कप पानी डालकर 1/2घण्टा भिगो दे| फिर 1टीस्पून घी डालकर 1हरी इलाइची, 2 लौँग, 2कालीमिर्च1/2टीस्पून नमक डालकर ढककर 80% पकाये |

  2. 2

    केसर के धागे 2 टेबल स्पून पानी में भिगो कर रखे | 2प्याज़ को लम्बा काटकर ब्राउन कर ले | सारी सब्जियाँ थोड़ा बड़े टुकड़ों में काटे |

  3. 3

    गैस ऑन करें | कढाई में 1टेबल स्पून घी डालें | 1टीस्पून जीरा और 1पिंच हींग डालें हरी इलाइची, 4लोंग, 4काली मिर्च, बड़ी इलाइची, तेजपत्ता, दालचीनी, हरी इलाइची डालें 1मिनिट चलाये पहले प्याज़ भूने, अदरक का पेस्ट डालें | सारी सब्जियाँ डालें 5 मिनिट भूने और 1कप दही, स्वादानुसार नमक, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर डालें |अच्छी तरह चलाये |ढककर गलने तक पकाये | थोड़ी देर ठंडा होने दे |

  4. 4

    एक भारी तले के भगोने में पहले चावल की लेयर लगाये फिर सब्जियों की लेयर लगाये | 1टीस्पून केसर का पानी चारो तरफ फैलाए, ब्राउन प्याज़, 1/2टीस्पून घी डालें महीन कटा हुआ हरा धनिया डाले फिर चावल की लेयर लगाये |इसी तरह सारी लेयर लगाये |

  5. 5

    अब एक ढक्कन से ढ़के और गूँथे आटे से सील करें गैस ऑन करके 15 मिनिट दम दे | गैस बंद करें और 5 मिनिट ऐसे ही रहने दे |पापड़, अचार, दही के साथ सर्व करें |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234
पर

Similar Recipes