शेयर कीजिए

सामग्री

2घंटे।
2 सर्विंग
  1. 2 कपमैदा
  2. 1 कपमलाई
  3. 2 चम्मचकोको पाउडर
  4. 1पैकेट ईनो
  5. 1 चम्मचसोडा
  6. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  7. 2 कपपिसी शक्कर
  8. 1 कपदुध

कुकिंग निर्देश

2घंटे।
  1. 1

    सबसे पहली मलाई और पिसी शक्कर को अच्छे सेफेटे।

  2. 2

    फिर छलनी से मैदा बेकिंग पाउडर कोको पाउडर को छानकर दूध ऐड कर कर मिक्स करें धीरे-धीरे। इनो डालकर 2 मिनट तक मिक्स करें।

  3. 3

    एक बेटर मैं कोको पाउडर एक बेटर साधा रहने दे।

  4. 4

    सबसे पहले केक पोट में घी लगाए फिर पोट ले मैदा डस्ट करें।

  5. 5

    सबसे पहले वाइट की लेयडालले ऊपर चॉकलेट वाली डालें एक से एक एक कर कर 7 लेयर डालें और टूथपिक की सहायता से डिजाइन बनाये।

  6. 6

    तैयार है।जेबरा केक।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
CharuPorwal
CharuPorwal @cook_18785861
पर
मंदसौर

Similar Recipes