फ्रूट्स कस्टर्ड (Fruits Custard recipe in Hindi)

Gayatri Deb Lodh
Gayatri Deb Lodh @cook_20815808

#Rasoi
#Doodh
Week 1

फ्रूट्स कस्टर्ड (Fruits Custard recipe in Hindi)

#Rasoi
#Doodh
Week 1

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 लिटरदूध
  2. 4 चम्मचकस्टर्ड पाउडर
  3. 1 कपशक्कर
  4. जरूरत अनुसारफल जो भी आपको पसंद हो जैसे आम,सेव,अंगूर,केला मैंने ली है
  5. 2 चम्मचमिक्स फ्रूट्स जम
  6. 4 चम्मचक्रीम
  7. 10काजू
  8. 15किसमिस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले दूध को एक पैन में गरम होने के लिए रख दीजिए और दूध में शक्कर मिलाकर कुछ समय तक उबाल के थोड़ा गाड़ा कर लीजिए ।

  2. 2

    अब एक कप दूध में कस्टर्ड पाउडर मिलाकर धीरे धीरे दूध में डालते जाए और एक हाथ से दूध को चलाते रहे ताकि गुठलियां ना बने।

  3. 3

    अब उसमे काजू, किसमिस और सारे फल को छोटे छोटे काट कर कस्टर्ड में मिला दे। फिर ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दे ।

  4. 4

    जब कस्टर्ड ठंडा हो जाए तो फ्रिज से निकालकर कटोरी में लीजिए फिर ऊपर से क्रीम और जम डाले बस होगया तैयार फ्रूट्स कस्टर्ड।।। आप चाहे तो ऊपर से भी कुछ फल सजाकर दे सकते है।।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Gayatri Deb Lodh
Gayatri Deb Lodh @cook_20815808
पर

Similar Recipes