शेयर कीजिए

सामग्री

5-7मिनट
1बाउल
  1. 1 कटोरीदही
  2. 1खीरा कद्दूकस किया हुआ
  3. 1 छोटा चम्मचनमक
  4. 1/4 चम्मचकाला नमक
  5. 1 चम्मचपिसा जीरा
  6. 1 छोटा चम्मचपिसी कालीमिर्च
  7. स्वादानुसारहरा धनिया कटा हुआ, हरि मिर्च कटी हुईं
  8. 5-6पत्ती पुदीना

कुकिंग निर्देश

5-7मिनट
  1. 1

    रायता बनाने के लिए सबसे पहले हम खीरा को धोकर छीलकर कद्दूकस कर लेंगे.

  2. 2

    अब हम इस कसे हुए खीरे से उसका पानी निचोड़ देंगे।और दही को एक बाउल मे लेकर फेंट लेंगे.

  3. 3

    अब हम फेंटे हुए दही मे नमक, काला नमक, पिसा जीरा, पिसी काली मिर्च और चाट मसाला डालकर उसमे किसा हुआ खीरा मिक्स करेंगे.

  4. 4

    अब हम इस तैयार रायते मे ऊपर से जीरा हींग का छौक लगाएंगे. और साथ मे कटा हुआ हरा धनिया आउट हरि मिर्च दाल देंगे.लीजिये हमारा खीरे का रायता तैयार हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Jaya Dwivedi
Jaya Dwivedi @cook_23233504
पर
Jhansi

Similar Recipes