टोमाटोग्रेवी पेनी पास्ता

Bahira Fatima
Bahira Fatima @cook_24053563
Madhya Pradesh.Bhopal

बोहोत ही जल्दी बनने वाला ज़ायकेदार पास्ता #MS2

टोमाटोग्रेवी पेनी पास्ता

बोहोत ही जल्दी बनने वाला ज़ायकेदार पास्ता #MS2

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट्स
5 सर्विंग
  1. 500 ग्रामपेनी पास्ता
  2. 5बड़े टमाटर (पीस कर पेस्ट बना लें)
  3. 25कलियां लहसुन बारीक (अपने स्वादानुसार कम ज़्यादा कर सकते हैं)
  4. 2 चुटकीअजीनोमोटो
  5. नमक स्वादानुसार
  6. 1/2 चम्मचकाली मिर्च
  7. 1/2 कपधनिया
  8. 1/2 कपतेल
  9. हरी मिर्च (आपके मर्ज़ी)
  10. लाल मिर्च पाउडर (आपकी मर्ज़ी)

कुकिंग निर्देश

20 मिनट्स
  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन में पानी उबलने रख दें । उसमे स्वादानुसार नमक और दो चम्मच तेल दाल दें।उबाल आटे ही पास्ता डाल दें। पास्ता को पूरा ना पकाएं बस हल्का नरम हो ।दबाने पर कच्चा लगे तो फौरन छान कर।उसमे ठंडा पानी डाल दें।अब ठंडे पानी से धोकर अलग रख दें।

  2. 2

    अब एक बड़े बर्तन में तेल डालकर गरम करें।फिर अजीनोमोटो डालकर उसको फुला लें,फिर लहसुन डालकर नरम होने दें,अब इसमें टमाटर पेस्ट, नमक और काली मिर्च पाउडर डालकर पकाएं।अगर हरी मिर्च या लाल मिर्च पाउडर डालना हो तो अभी डालकर पकने दें।

  3. 3

    अब जब तेल ऊपर आने लगे तो।उसमे पास्ता पलट दें।ओर आधा कप पानी डालकर उसको 5 मिनट्स तक ओर पकाएं।

  4. 4

    अब हरा धनिया डालकर २ मिनट्स ओर पकाएं ।पास्ता रेडी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Bahira Fatima
Bahira Fatima @cook_24053563
पर
Madhya Pradesh.Bhopal

Similar Recipes