पिज़्ज़ा विदाउट ओवन (Pizza without oven recipe in hindi)

Priya Nagpal
Priya Nagpal @food_fantasy
Alwar, Rajasthan
शेयर कीजिए

सामग्री

15-20 मिनट
1-2 सर्विंग
  1. 1पिज़्ज़ा बेस
  2. 1/2शिमला मिर्च -
  3. 1छोटी प्याज़
  4. 7-8पीस पनीर
  5. 1/2 कपपिज़्ज़ा सॉस
  6. 1/2 कपमोजेरीला चीज़
  7. 1 चम्मचचिल्ली फ्लेक्स
  8. 1/2 चम्मचओरिगैनो

कुकिंग निर्देश

15-20 मिनट
  1. 1

    शिमला मिर्च प्याज़ को लम्बाई में या चौकोर पतला पतला काट लीजिये। और सब्जियों को तवे पर डालकर 2 मिनिट चमचे से चलाते हुये हल्की सी नरम कर लीजिये। इस तरह पनीर को भी फ्राई कर ले।

  2. 2

    सबसे पहले पिज़्ज़ा के ऊपर सॉस की पतली सी लेयर लगाइये, थोड़ी चीज़ और अब शिमला मिर्च, पनीर और प्याज़ थोड़ी थोड़ी दूर पर लगा दीजिये। सब्जियों के ऊपर मोज़रैला चीज़ डाल दीजिये।

  3. 3

    पिज़्ज़ा को ढककर 5-6 मिनिट तक धीमी गैस पर सिकने दीजिये,चीज़ के मेल्ट होने और नीचे की ओर से पिज़्ज़ा बेस के ब्राउन होने तक सेक लीजिये. पिज़्ज़ा को हर 2 मिनिट में चैक करते रहिये।बहुत ही अच्छा पिज़्ज़ा बनकर तैयार है, पिज़्ज़ा के ऊपर हर्ब्स डाल दीजिये और काटिये. गरमा गरम पिज़्ज़ा सर्व कीजिये और खाइये.

  4. 4

    सुझाव : टॉपिंग के लिए सब्जियां आप अपनी पसंद के अनुसार ले सकते हैं। और चीज़ भी अपनी पसंद के अनुसार ले सकते हैं। कम या ज्यादा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priya Nagpal
Priya Nagpal @food_fantasy
पर
Alwar, Rajasthan
मै एक टीचर हूं मुझे टाइम बहुत कम मिलता हैं लेकिन मुझे जितना भी टाइम मिलता हैं उसमें मै कुछ नया बनाने का ट्राय करती हैं और अपने परिवार को खिलाती हैं
और पढ़ें

Similar Recipes