भरवा आलू प्याज़ पराठा

Ritika Vinyani
Ritika Vinyani @cook_23458984

ये पराठा खाने मे बहोत टेस्टी होता है और मुँह मे जाते ही घुल जाता है बच्चो और बड़ो सभी को बहोत पसंद आता है

भरवा आलू प्याज़ पराठा

ये पराठा खाने मे बहोत टेस्टी होता है और मुँह मे जाते ही घुल जाता है बच्चो और बड़ो सभी को बहोत पसंद आता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 सर्विंग
  1. 4उबला आलू
  2. 1बिग साइज प्याज़ काटा हुआ
  3. हरी मिर्ची बारीक़ कटी हुई
  4. 1 चम्मचनमक
  5. 1 चम्मचलाल मिर्ची
  6. 1 चम्मचगरम मसाला
  7. धनिया पती
  8. आटा गुँथा हुआ
  9. सेकने के लिए तेल घी

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आलू को मैश कर ले और उसमे प्याज़ कटा हुआ धनिया पती और बाकी सभी मसाला डाल कर मिला ले

  2. 2

    फिर आटा की लोई ले उसको थोड़ा बेल ले फिर उसमे घी लगये और आलू प्याज़ मसाला भर ले

  3. 3

    आप और भी सब्जियाँ ले सकती है जैसे गाजर. बिन्स

  4. 4

    उसके बाद लोई को बंद करके अच्छी तरह से बेल ले ज़ब बेल जये

  5. 5

    उसके बाद त्वा गरम करके उस पर घी या तेल लगये

  6. 6

    और पराठा सेके दोनों तरफ से अच्छी तरफ से सेके

  7. 7

    ज़ब पराठा सेक जये उसके ऊपर घी या मक्खन जो आप खांए उसको डाल कर सर्व करे

  8. 8

    साथ मे चटनी दही भी सर्व कर सकती है आप

  9. 9

    तैयार है आपका भरवा आलू प्याज़ पराठा.

  10. 10

    धन्यवाद.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ritika Vinyani
Ritika Vinyani @cook_23458984
पर

Similar Recipes