दही भल्ला (Dahi Bhalla recipe in Hindi)

Ritika Vinyani
Ritika Vinyani @cook_23458984

बहोत ही सॉफ्ट है खाने मे और बहोत ही टेस्टी. जल्दी ही बन जाते है सबको बहोत पसंद आता है

दही भल्ला (Dahi Bhalla recipe in Hindi)

बहोत ही सॉफ्ट है खाने मे और बहोत ही टेस्टी. जल्दी ही बन जाते है सबको बहोत पसंद आता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 500 ग्रामदही
  2. 1 कटोरीउड़द डाल
  3. स्वादनुसारनमक
  4. 3 कप तेल तलने के लिए
  5. 1/2 चमचमीठी सोढा
  6. 4पीस गुड़ के चटनी के लिए
  7. 1 चमचागर्म मसाला
  8. 1 चमचा लाल मिर्ची
  9. 1 चमचा जीरा पाउडर
  10. 1 चमचचाट मसाला
  11. 1 चमचधनिया पती

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले उड़द दाल को रात भर के लिए भिगो दो. फिर उसका पानी निकल लो

  2. 2

    फिर उसको मिक्सर मे डाल दो और सॉफ्ट पेस्ट बना लो उसमे नमक स्वादनुसार डालो और मीठी सोढा 2 चुटकी डाल दो

  3. 3

    उसके अच्छी तरह से फेट लो और फिर सेट होने के लिए रख दो 15 मिनट के लिए ढ़क कर

  4. 4

    चटनी के लिए गुड़ को एक बर्तन मे पानीगर्म करके गुड़ पिघल जाने तक चलाओ

  5. 5

    ज़ब गुड़ पिघल जये उसमे लाल मिर्ची और जीरा पाउडर डालो औरगर्म मसाला और फिर उबला करो

  6. 6

    ज़ब अच्छी से पक जये उसको गाड़ा करने के लिए उसमे थोड़ा सा अरारोट पाउडर डाल दो

  7. 7

    चटनी तैयार है

  8. 8

    फिर उड़द दाल को आयलगर्म करो और फिर से फेट कर पकोड़ा शेप मे फ्राई कर लो

  9. 9

    सभी पकोड़ा फ्राई हो जाये तब एक बर्तन मे पानी लो उसमे हींग डालो उसको अच्छी तरह मिक्स करो

  10. 10

    फिर उड़द दाल पकोड़ी को उस पानी मे डाल दो 10 मिनट के लिए

  11. 11

    दही मे 2 चमच चीनी मिला कर मिक्सर मे चला लो फिर एक प्लेट मे पकोड़ी पानी मे से निचोड़ दो हलके हाथ से प्लेट मे डालो

  12. 12

    उसके बाद उन पकौडियो के ऊपर दही डालो उसके ऊपर चटनी

  13. 13

    उसके ऊपर जीरा पाउडर लाल मिर्ची पाउडरगर्म मसाला. चाट मसाला

  14. 14

    और धनिया पती डाल दीजिये तैयार है आपका दही भल्ला. धन्यवाद

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ritika Vinyani
Ritika Vinyani @cook_23458984
पर

Similar Recipes