मैंगो रबड़ी टार्ट (Mango rabri tart recipe in Hindi)

Vandana Mathur
Vandana Mathur @cook_with_vandana
Jodhpur (Rajasthan)

#king
मैंगो का नाम सुनते ही मुँह में पानी आ जाता हैं, ये किसी भी रूप में खाओ मन खुश हो जाता हैं। इसी के चलते आज मेने मेरी बिस्कुट से टार्ट बनाया और उस मे मैंगो की रबड़ी बना कर सर्व किया। बहुत ही स्वादिष्ट लगा

मैंगो रबड़ी टार्ट (Mango rabri tart recipe in Hindi)

#king
मैंगो का नाम सुनते ही मुँह में पानी आ जाता हैं, ये किसी भी रूप में खाओ मन खुश हो जाता हैं। इसी के चलते आज मेने मेरी बिस्कुट से टार्ट बनाया और उस मे मैंगो की रबड़ी बना कर सर्व किया। बहुत ही स्वादिष्ट लगा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

60 मिनट
4 लोगो के लिए
  1. 1 बड़ा पैकेट मेरी बिस्कुट
  2. 4 टी स्पूनबटर
  3. 2हापुस आम
  4. 1 लीटरदूध
  5. 3 टी स्पूनशक़्कर
  6. स्वादानुसारइलायची पाउडर
  7. आवश्यकतानुसार पिस्ता कटिंग

कुकिंग निर्देश

60 मिनट
  1. 1

    एक पैन में दूध को उबलने के लिए रख दे,आम की प्यूरी बना ले।

  2. 2

    बिस्कुट को मिक्सी में बारीक पीस ले, अब इस मे बटर मिक्स करले। इस मिक्स को हाथ से दबा कर टार्ट मौल्ड में सेट करें, ओर फ़्रिज़ में 20 मिनट के लिए रख दे।

  3. 3

    अब हमारी रबड़ी भी बन गयी है, इस मे शक़्कर ऐड करे और पानी जलाये। अब मैंगो प्यूरी औरइलायची पाउडर डाल कर 5 मिनट और पकाएं ।इस को भी 20 मिनट तक ठंडा करे।

  4. 4

    अब इस रबड़ी को टार्ट पे सेट कर, पिस्ता से गार्निश कर, वापिस 10 मिनट फ़्रिज़ करे और ठंडा ठंडा सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Vandana Mathur
Vandana Mathur @cook_with_vandana
पर
Jodhpur (Rajasthan)
Follow me on instagram at cook_with_vandana 👩‍🍳
और पढ़ें

Similar Recipes