कुकुम्बर सलाद (Cucumber Salad recipe in Hindi)

Jyoti Adwani
Jyoti Adwani @cook_11968800
Adipur (Kutchh)
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1ककड़ी
  2. 1टमाटर
  3. 1प्याज
  4. 2 चम्मच मेयोनीज
  5. आवश्यकता अनुसार टमाटर सॉस
  6. आवश्यकता अनुसारहरा धनिया
  7. 1 चम्मचचिआ सीड्स भिगोये हुए
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1/2 चम्मच चाट मसाला

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सब से पहले एक बाउल में टमाटर,प्याज को बारीक काटकर डाले और उसमें हरा धनिया,छिया सीड्स और नमक ड़ालकर अच्छसे मिक्स करें।

  2. 2

    अब ककड़ी को पतली स्लाइस में लम्बी काटकर उसका रोल बनाकर डिश में रखे।

  3. 3

    अब उसमें तैयार किया हुआ मिश्रण भरे और ऊपर से थोड़ा टमाटर सॉस और मेयोनेज़ डेल।

  4. 4

    अब छिया सीड्स भी डाले और इसको सर्वे करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Jyoti Adwani
Jyoti Adwani @cook_11968800
पर
Adipur (Kutchh)

Similar Recipes