मिक्स वेज कटलेट (Mic veg cutlet recipe in Hindi)

Harsimar Singh
Harsimar Singh @cook_23491881
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4-5 सर्विंग
  1. 3-4उबले आलू
  2. 1गाजर
  3. 1 छोटा टुकड़ा पत्ता गोभी
  4. 1प्याज
  5. 1शिमला मिर्च
  6. 1/2 कपपोहा भीगा हुआ
  7. 1-2हरी मिर्च
  8. 1 चम्मचअदरक लहसुन बारीक कटा हुआ
  9. 2-3 चम्मचबारीक कटा हरा धनिया
  10. 1 छोटा चम्मच (स्वादानुसार)नमक
  11. 1 छोटा चम्मचअमचूर पाउडर
  12. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1/2 चम्मचखड़ा धनिया
  14. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  15. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  16. आवश्यकता अनुसारतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सारी सब्जियों को अच्छे से धो लें आलू को उबालकर मैश कर लें।

  2. 2

    पत्ता गोभी और गाजर को किस लें। शिमला मिर्च,प्याज को बारीक बारीक काट लें। पोहे को छन्नी में पलट दे और उसका सारा अतिरिक्त पानी निकाल दें।

  3. 3

    एक मिक्सिंग बाउल ले, उसमें सारी सब्जियां और सूखे मसाले डालकर अच्छे से मिलाएं। अब इसमें भीगा हुआ पोहा डालकर मिलाएं और सख्त मिश्रण तैयार कर लें।

  4. 4

    कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें आंच तेज ही रखें। अब थोड़ा मिश्रण हाथ में लेकर उसे कटलेट का आकार दें इसे कढ़ाई में डाल कर मध्यम -तेज आंच पर सुनहरा होने तक तलें(यदि कटलेट फट रहा हो तो थोड़ा पोहा या ब्रेड चूरा इसमें मिक्स कर दें।)

  5. 5

    एक बार में तीन-चार कटलेट ही डालें। इसे बार-बार हिलाए ना।एक तरफ सुनहरा होने पर ही इसे पलटे।

  6. 6

    कुरकुरे मिक्स वेज कटलेट तैयार हैं।इन्हें आप सॉस/दही /प्याज/चटनी के साथ सर्व करें।

  7. 7

    अगर आपके पास मटर है तो उसे भी आप इसमें मिक्स कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Harsimar Singh
Harsimar Singh @cook_23491881
पर

Similar Recipes