वेजिटेबल बिस्कुट पिज़्ज़ा (Vegetable biscuit pizza recipe in Hindi)

Roopesh Kumar
Roopesh Kumar @cook_19850843
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 15कोई भी स्पाइसी/साल्टी फ्लेवर बिस्कुट
  2. 2 चम्मचमक्खन
  3. 1/4पत्ता गोभी
  4. 1/2कटा प्याज
  5. 1कटा टमाटर
  6. 1/2कटी कैप्सिकम
  7. 1/2कटी कैप्सिकम पकने के लिए
  8. 3 चम्मचधनिया पत्ती
  9. 1 चम्मचऑरेगैनो
  10. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  11. 1 चम्मचचिल्ली फ्लेक्स
  12. 2चीज़ क्यूब

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    अरे थोड़ा मक्खन गर्म करके उसके अंदर बोइल्ड मक्की के दाने, कैप्सिकम और कोबीच को 1 मिनट के लिए पकाले ।ज्यादा नहीं पकाना है। फिर ऑरिगेनो, चिल्ली फ्लेक्स,नमक मिक्स कर लर।baking tray पर बिस्कुट सेट कर ले।

  2. 2

    अभी उसके ऊपर पिज़्ज़ा सॉस पकाई हुई सब्जी का मिक्सचर,टमाटर, कैप्सिकम धनिया पत्ती लगाए।

  3. 3

    फिर उसके ऊपर ओरिगैनो चिल्ली फ्लेक्स और चीज़ कद्दूकस करके लगाए।

  4. 4

    अभी ओवन को कन्वैक्शन मोड़ पर फ्रीहिट कर ले और उसको 10 मिनट के लिए वेट कर ले और फिर सॉस के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Roopesh Kumar
Roopesh Kumar @cook_19850843
पर

Similar Recipes