होममेड चोको पाई (homemade choco pie)

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
Raipur

#child मार्केट की चोको पाई से बैटर है ये बहुत जल्दी भी बन जाती है।

होममेड चोको पाई (homemade choco pie)

#child मार्केट की चोको पाई से बैटर है ये बहुत जल्दी भी बन जाती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1पैकेट मारी गोल्ड बिस्कुट
  2. 1 टी स्पूनकॉफी पाउडर
  3. 4-5 टेबल स्पूनमिल्क मेड
  4. 2 टेबल स्पूनकोकोनट पाउडर
  5. 2 टेबल स्पूनमिल्क पाउडर
  6. 200 ग्रामडार्क या मिल्क चॉकलेट
  7. सम स्प्रिंकल फॉर गार्निशिंग

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कॉफी पाउडर में २ टी स्पून पानी मिला कर घोल लें।एक बाउल में मिल्क मेड, मिल्क पाउडर और कोकोनट पाउडर को भी मिला लें..

  2. 2

    बिस्कुट को कॉफी में डिप करके इसके ऊपर मिल्क मेड वाला मिक्सचर लगाएं फिर दूसरा बिस्कुट डिप करके रखें और फिर मिल्क मेड लगा कर तीसरा बिस्कुट भी डिप करके रखें। इसी तरह सारे बिस्किट्स रेडी करें और १५-२० मिनट के लिए फ्रिज में रखें।अगर फ़्रीज़र में रख रहे हैं तो १० मिनट के लिए रखें।

  3. 3

    चॉकलेट को डबल बॉयलर में मेल्ट करें और रेडी बिस्किट्स को इसमें डिप करके बटर पेपर पर रखते जाएं।इस टाइम पर ही इस पर कलर्ड स्प्रिंकल करें और १-२ घंटे के लिए फ्रिज में सेट होने दें।

  4. 4

    फ्रिज से निकाल कर कट करके या ऐसे ही बच्चों को दें।ये सच में बहुत ही टेस्टी होती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
पर
Raipur

Similar Recipes